रांची: विजय दशमी के दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राष्ट्रीय पार्टी का एलान कर सकते हैं. इसे लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसी बीच तेलंगाना राष्ट्रीय समिती पार्टी के नेता का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि वारंगल में लोगों को दारू और मुर्गा बांट रहे हैं(TRS leader distributing liquor and chicken). इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. गोड्डा सांसद और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया और टीआरएस पर तंज कसा. हालांकि इसके बाद लोगों ने उन्हें आईना दिखाते हुए बीजेपी नेताओं के शराब बांटने का वीडियो दिखा दिया.
टीआरएस बुधवार को नई पार्टी का एलान करने वाले है, लेकिन उससे पहले सामने आया वीडियो में टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि वारंगल में स्थानीय लोगों को दारू और मुर्गा बांट रहे हैं. इसे लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया 'इसी पार्टी के चंद्रशेखर रावजी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, यही विपक्ष की राजनीति है. दारू, मुर्गा खाओ व पार्टी को जिताओ, क्या इसी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी क़ुर्बानी दी.
हालांकि इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर ऐसे वीडियो भी शेयर किए जिसमे बीजेपी के नेता शराब बांट रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग शराब पी रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए प्रिंस नाम के एक व्यक्ति ने लिखा 'बिल्कुल सही कहा महोदय आपने ये देखिए मंडी में जनकल्याणकारी योजनाओं का आवंटन करते हुए एक पार्टी के समर्थक..!'