नई दिल्ली : निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार के उल्लंघन का नोटिस दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोक सभा में अपने भाषण से लोगों को 'उकसाने' का प्रयास किया. उन्होंने कहा है कि राहुल का भाषण 'विशेषाधिकार का उल्लंघन' और 'सदन की अवमानना' है.
दूसरी ओर राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल के '2 इंडियाज' बयान पर कहा, टू इंडिया (rahul two india remark) का मतलब है, एक अमीरों के लिए और एक गरीबों के लिए. दोनों के बीच का अंतर चौड़ा हो रहा है. इसे कम करने का कोई प्रावधान नहीं है. केवल 100 लोग देश की 30% संपत्ति के मालिक हैं. शेष संपत्ति 70% लोगों के बीच बंटती है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल का मोदी-शाह पर तीखा हमला, बताया- 'किंग' की तरह कर रहे शासन
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी राहुल के बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने इतिहास का जिक्र कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी नाम लिया था. राहुल ने विदेश नीति पर सवाल खड़े किए थे. उनके बयान के बाद जयशंकर ने 'इतिहास का पाठ' (jaishankar history lesson) लिखकर ट्वीट किए थे.
जयशंकर के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, इस सरकार से पहले भी जयशंकर सेवा में थे, तब उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा. खड़गे ने कहा कि कमियों को उजागर करना विपक्ष की जिम्मेदारी है.
(एजेंसी इनपुट)