अमरावती : आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिले के अग्रहारम गांव की एक नौ वर्षीय ऋत्विकश्री ने किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई की और अफ्रीकी महाद्वीप में माउंट किलिमंजारो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
ऋत्विकश्री ने 17 फरवरी को पर्वतारोहण के लिए शुरुआत की. वह 20 तारीख को दक्षिण अफ्रीका पहुंची और एक गाइड के साथ अपनी यात्रा शुरू की. इस दौरान उसने ने 5,685 मीटर की ऊंचाई पर किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई की
सात दिनों तक चलने वाली यात्रा यात्रा इस महीने की 27 तारीख को बिना किसी बाधा के समाप्त हुई.
पढ़ें- तीरा के ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका से आयात कराया गया 16 करोड़ का इंजेक्शन
ऋत्विकश्री ने एशियाई महाद्वीप से कम उम्र में माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है, जबकि वह दुनिया में सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. लोग इस मौके पर ऋत्विकश्री को बधाई दे रहे हैं.