ETV Bharat / bharat

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जयललिता की भांजी को मिली पॉश गार्डन वाले मकान की चाबी - J Jayalalithaa's niece J Deepa

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की भांजी जे दीपा को आधिकारिक रूप से दिवंगत नेता के पॉश गार्डन स्थित आवास की चाभी मिल गई है. चाबी मिलने पर दीपा ने कहा कि यह बड़ी जीत है.

etv bharat
जयललिता की भांजी को मिली पॉश गार्डन वाले मकान की चाभी
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 9:55 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की भांजी जे दीपा को आधिकारिक रूप से दिवंगत नेता के पॉश गार्डन स्थित आवास की चाबी मिल गई है. इस भव्य भवन को लेकर चल रही लंबी कानूनी लड़ाई का इसके साथ ही शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया.

चेन्नई की जिलाधिकारी जे विजय रानी ने जयललिता के आवास की चाबी आधिकारिक रूप से दीपा को सौंपी. गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने 24 नवंबर के अपने फैसले में जयललिता के आवास वेद निलयम को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंपने का आदेश दरकिनार करके मकान दीपा को सौंपने का रास्ता साफ कर दिया था.

जयललिता की भांजी को मिली पॉश गार्डन वाले मकान की चाभी

पढ़ें - CDS Rawat Death : जश्न मनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने सीएम बोम्मई का निर्देश

चाभी मिलने पर दीपा ने कहा, ‘यह बड़ी जीत है. इसे सामान्य जीत नहीं माना जा सकता. मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत भावुक हो रही हूं क्योंकि उनकी मृत्यु के बाद पहली बार मैंने घर के भीतर कदम रखा है.’

चेन्नई : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की भांजी जे दीपा को आधिकारिक रूप से दिवंगत नेता के पॉश गार्डन स्थित आवास की चाबी मिल गई है. इस भव्य भवन को लेकर चल रही लंबी कानूनी लड़ाई का इसके साथ ही शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया.

चेन्नई की जिलाधिकारी जे विजय रानी ने जयललिता के आवास की चाबी आधिकारिक रूप से दीपा को सौंपी. गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने 24 नवंबर के अपने फैसले में जयललिता के आवास वेद निलयम को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंपने का आदेश दरकिनार करके मकान दीपा को सौंपने का रास्ता साफ कर दिया था.

जयललिता की भांजी को मिली पॉश गार्डन वाले मकान की चाभी

पढ़ें - CDS Rawat Death : जश्न मनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने सीएम बोम्मई का निर्देश

चाभी मिलने पर दीपा ने कहा, ‘यह बड़ी जीत है. इसे सामान्य जीत नहीं माना जा सकता. मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत भावुक हो रही हूं क्योंकि उनकी मृत्यु के बाद पहली बार मैंने घर के भीतर कदम रखा है.’

Last Updated : Dec 10, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.