श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में शुक्रवार की सुबह पुलवामा समेत कश्मीर घाटी में कई ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने पूरे कश्मीर में 13 जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया.
जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने पुलवामा इलाके में रिटायर्ड पुलिस सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद अहसान मीर के घर पर छापा मारा. इस बाबत दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में छापेमारी भी की गई. चारसू अवंतीपोरा में मुहम्मद इमरान वानी और गढ़ी खुल के शिजान बेग के घरों पर छापेमारी की गई.
हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. सूत्र ने कहा कि छापेमारी टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में की जा रही है. एनआईए ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्र ने कहा, यह एक टेरर फंडिंग का मामला है और हम लश्कर-ए-तैयबा, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन व अन्य संगठनों पर कार्रवाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद ने तीन वरिष्ठ नेताओं को अपनी पार्टी से निकाला
ये देश भर में आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए धन जुटाने में स्थानीय लोगों की मदद ले रहे थे. इससे पहले एनआईए ने इस सिलसिले में कई प्राथमिकी दर्ज की थी. शुक्रवार की कार्रवाई उन्हीं एफआईआर के आधार पर की जा रही.
(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)