ETV Bharat / bharat

हरियाणा में एनआईए की रेड: मानव तस्करी को लेकर नूंह जिले में कई जगहों पर की छापेमारी, एक रोहिंग्या की गिरफ्तारी की खबर

NIA Raid In Nuh: बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मानव तस्करी के मामले में हरियाणा के नूंह जिले में रेड की. इस दौरान एनआईए की टीम ने रोहिंग्या की बस्तियों को खंगाला.

nia raid in nuh
nia raid in nuh
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 10:33 PM IST

नूंह: बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने मानव तस्करी को लेकर हरियाणा समेत 10 राज्यों में छापा मारा. हरियाणा के नूंह जिले में एनआईए की टीम ने अलग-अलग जगहों पर स्थित रोहिंग्या बस्तियों में छापेमारी की. खबर है कि छापेमारी के दौरान बडकली चौक से एनआईए की टीम ने एक रोहिंग्या को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. बुधवार की सुबह एनआईए की टीम हरियाणा के नूंह जिले में पहुंची थी.

एनआईए टीम ने बडकली चौक, नूंह, फिरोजपुर में कई सालों से रह रहे रोहिंग्या की बस्ती में मानव तस्करी के आरोपियों की तलाश में छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक रिजबुल इस्लाम नाम के आरोपी को एनआईए की टीम ने दोपहर के समय बडकली चौक से गिरफ्तार किया. उसे गिरफ्तार करने के बाद एनआईए की टीम अपने साथ दिल्ली ले गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानव तस्करी के आरोप में दिल्ली में एक आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है. उससे पूछताछ के बाद एनआईए की टीम को सुराग लगा था कि पिछले कई सालों से हरियाणा के नूंह में अलग-अलग स्थान पर रह रहे रोहिंग्या मानव तस्करी से जुड़े हुए हैं. इसी के आधार पर हरियाणा के नूंह जिले के कई इलाकों में एनआईए ने छापेमारी की. रिजबुल इस्लाम नाम के रोहिंग्या को अब एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मानो अड्डा बन गया है ये शहर,10 साल से चल रहा गैंगवार

आपको बता दें कि सात समुंदर पार बर्मा में जब हालात अच्छे नहीं थे, तो रोहिंग्या ने हरियाणा के नूंह जिले में शरण ली थी. इसके बाद से लगातार रोहिंग्या पर कई बार गंभीर आरोप लगे हैं. स्थानीय पुलिस लगातार इनकी जांच पड़ताल भी करती रहती है, लेकिन उसके बावजूद भी रोहिंग्या का मानव तस्करी से जुड़ने का ये पहला मामला सामने आया है. अब नूंह में रह रहे रोहिंग्या मुसलमान की मुसीबत रिजबुल इस्लाम की गिरफ्तारी के बाद बढ़ रही है. स्थानीय पुलिस ने मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.

नूंह: बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने मानव तस्करी को लेकर हरियाणा समेत 10 राज्यों में छापा मारा. हरियाणा के नूंह जिले में एनआईए की टीम ने अलग-अलग जगहों पर स्थित रोहिंग्या बस्तियों में छापेमारी की. खबर है कि छापेमारी के दौरान बडकली चौक से एनआईए की टीम ने एक रोहिंग्या को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. बुधवार की सुबह एनआईए की टीम हरियाणा के नूंह जिले में पहुंची थी.

एनआईए टीम ने बडकली चौक, नूंह, फिरोजपुर में कई सालों से रह रहे रोहिंग्या की बस्ती में मानव तस्करी के आरोपियों की तलाश में छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक रिजबुल इस्लाम नाम के आरोपी को एनआईए की टीम ने दोपहर के समय बडकली चौक से गिरफ्तार किया. उसे गिरफ्तार करने के बाद एनआईए की टीम अपने साथ दिल्ली ले गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानव तस्करी के आरोप में दिल्ली में एक आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है. उससे पूछताछ के बाद एनआईए की टीम को सुराग लगा था कि पिछले कई सालों से हरियाणा के नूंह में अलग-अलग स्थान पर रह रहे रोहिंग्या मानव तस्करी से जुड़े हुए हैं. इसी के आधार पर हरियाणा के नूंह जिले के कई इलाकों में एनआईए ने छापेमारी की. रिजबुल इस्लाम नाम के रोहिंग्या को अब एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मानो अड्डा बन गया है ये शहर,10 साल से चल रहा गैंगवार

आपको बता दें कि सात समुंदर पार बर्मा में जब हालात अच्छे नहीं थे, तो रोहिंग्या ने हरियाणा के नूंह जिले में शरण ली थी. इसके बाद से लगातार रोहिंग्या पर कई बार गंभीर आरोप लगे हैं. स्थानीय पुलिस लगातार इनकी जांच पड़ताल भी करती रहती है, लेकिन उसके बावजूद भी रोहिंग्या का मानव तस्करी से जुड़ने का ये पहला मामला सामने आया है. अब नूंह में रह रहे रोहिंग्या मुसलमान की मुसीबत रिजबुल इस्लाम की गिरफ्तारी के बाद बढ़ रही है. स्थानीय पुलिस ने मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.