कटिहार: बिहार के कटिहार से बड़ी खबर आ रही है. जहां फुलवारी शरीफ पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले में एनआईए ने दबिश दी है. एनआईए ने इस दौरान एक युवक को हिरासत में लिया हैं. दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. जहां मोंगरा फाटक के समीप एनआईए ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: PFI Terror Module: PFI के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बिहार के कई जिलों में NIA की रेड
कटिहार में एनआई की छापेमारी: बिहार पीएफआई टेरर मॉड्यूल से जुड़े मामले को लेकर ये छापेमारी हो रही है. एनआईए की टीम कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित मोंगरा फाटक पहुंची और एक संदिग्ध युवक को एनआईए टीम ने दबोचा. जिसे फौरी तौर पर टीम के लोगों ने गिरफ्त में लिये युवक को स्थानीय साइबर थाने साथ लेकर गई. गिरफ्त में लिया गया युवक ट्यूशन पढ़ाने का काम करता हैं. बता दें कि एनआईए की छापेमार से हड़कंप मच गया.
गिरफ्त युवक के घर को खंगाला: एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की. एनआईए की टीम गिरफ्त युवक कासिम के घरों को भी खंगाला और बारीकी से एक एक चीजों की पड़ताल की. गौरतलब है कि कटिहार में एनआईए ( NIA ) की यह कोई पहली बार रेड नहीं हैं. बल्कि इससे पहले भी कई बार महबूब आलम नदवी के घर चार बार छापेमारी कर चुकी हैं. उसके घर इश्तेहार भी चस्पाया था. फिलहाल, एनआईए के कोई अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से पल्ला झाड़ रही हैं.
पीएफआई के टेरर मॉड्यूल केस : बता दें कि NIA की टीम ने PFI के टेरर मॉड्यूल केस में इससे पहले मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई की थी. ANI की टीम ने जिला पुलिस की मदद से पूर्वी चंपारण के चकिया में छापेमारी कर PFI से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार भी एनआईए ने जब्त किया था.