नई दिल्ली : एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निमतिता रेलवे स्टेशन पर हाल में हुए बम विस्फोट मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. एनआईए के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी.
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि मामला मुर्शिदाबाद जिले के अजीमगंज जीआरपी पुलिस स्टेशन में आईपीसी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया था.
पढ़ें-तृणमूल और ममता पर बरसे योगी, पूछा- बंगाल में सत्ता प्रायोजित हिंसा क्यों ?
घटना 17 फरवरी को निमतिता रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जिसमें मंत्री समेत 22 लोग घायल हुए थे.