नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जालंधर में हिंदू पुजारी हत्या मामले में चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. एनआईए के सूत्रों ने यह जानकारी दी. एनआईए ने कहा कि यह मामला जालंधर के भरसिंहपुरा गांव में पुजारी कमलदीप शर्मा की हत्या का है. कमलदीप की हत्या का आरोप कमलजीत शर्मा उर्फ कमल, राम सिंह उर्फ सोना पर है, जिसने कनाडा के अर्शदीप सिंह और हरदीप सिंह निज्जर के निर्देश पर इस कथित वारदात को अंजाम दिया था.
सूत्रों के मुताबिक, सिंह और निज्जर कनाडा के खालिस्तान टाइगर फोर्स सदस्य हैं. जालंधर में हत्या घटना को लेकर 31 जनवरी 2021 में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. लेकिन फिर आठ अक्टूबर 2021 को एनआईए द्वारा फिर से मामला दर्ज किया गया.
एनआईए ने बताया कि जांच के बाद पता चला है कि हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश आरोपी अर्शदीप सिंह और हरदीप सिंह निज्जर ने रची थी. दोनों शख्स कनाडा के रहने वाले हैं. उनका उद्देश्य पंजाब में शांति भंग करना और सांप्रदायिक सद्भाव में फुट डालना था. अर्शदीप सिंह निर्देश पर कमलजीत और राम सिंह ने पुजारी को गोली मारी थी. सोमवार को एनआईए ने मोहाली की एक विशेष अदालत में कमलजीत शर्मा, राम सिंह, हरदीप सिंह निज्जर और अर्शदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की. चारों पर यूए (पी) ए की अलग-अलग धाराएं लगाई गईं हैं.