चेन्नई: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तमिलनाडु के इरोड जिले में एक घर पर छापा मारा और कट्टरपंथी संगठनों से संबंध रखने के संदेह में दो युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार रात को दो युवाओं को मणिकमपलयम से पकड़ा और उनसे आरएन पुडुर पुलिस मुख्यालय क्षेत्र में पूछताछ की.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, दो लोगों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर एनआईए अधिकारियों की 10 सदस्यीय टीम मंगलवार रात को इरोड पहुंची और उन्होंने मणिकमपलयम हाउसिंग यूनिट में एक घर पर छापा मारा, जहां पांच व्यक्ति रह रहे थे. जिन दो लोगों ने सूचना उपलब्ध कराई थी उन्हें आतंकवादियों के साथ संबंध होने के संदेह में एनआईए ने हाल में सलेम से हिरासत में लिया था.
यह भी पढ़ें- एनआईए ने केरल में 20 जगहों पर की छापेमारी, 300 किलो हेरोइन जब्त
एनआईए के अधिकारियों ने पांचों लोगों से बुधवार सुबह तक पूछताछ की. बाद में वे दो युवकों को इरोड के उपनगर आरएन पुडुर में पुलिस मुख्यालय ले गए. उनके साथ कुछ स्थानीय पुलिसकर्मी भी थे. शेष तीन लोगों को इरोड के पुलिस थाने में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि एनआईए को संदेह है कि हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति कट्टरपंथी संगठन से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने लैपटॉप, डायरी, बैंक की पासबुक और कुछ अन्य सामान कब्जे में ले लिया है. एनआईए कब्जे में लिए गए सामान की जांच कर रही है.
(पीटीआई)