ETV Bharat / bharat

मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग की बरामदगी : एनआईए ने कई राज्यों के ठिकानों की ली तलाशी - एनआईए

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त 2988 किलोग्राम हेरोइन के सिलसिले में शनिवार को कई राज्यों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Port
Port
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 9:47 PM IST

नई दिल्ली : एनआईए ने इस मामले में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि यह मामला गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2988.21 किलोग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) की जब्ती और इस माल के खरीद और वितरण में विदेशी नागरिकों की संलिप्तता से जुड़ा है.

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ अर्ध प्रसंस्करित टैल्क स्टोन के नाम से आयातित सामान में मिला. इसे अफगानिस्तान से भेजा गया था और यह बंदर अब्बास बंदरगाह के जरिए भारत पहुंचा. उन्होंने बताया कि अर्ध प्रसंस्करित टैल्क स्टोन के नाम पर मादक पदार्थ आयात करने के आरोपी लोगों के चेन्नई, कोयंबटूर और विजयवाड़ा स्थित परिसरों की तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें-PM लोकतंत्र बचाने के लिए गंभीर हैं तो अजय मिश्रा को 24 घंटों में बर्खास्त करें: कांग्रेस

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान अपराध में संलिप्तता के संकेत करने वाले दस्तावेज और अन्य वस्तुएं जब्त की गई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : एनआईए ने इस मामले में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि यह मामला गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2988.21 किलोग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) की जब्ती और इस माल के खरीद और वितरण में विदेशी नागरिकों की संलिप्तता से जुड़ा है.

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ अर्ध प्रसंस्करित टैल्क स्टोन के नाम से आयातित सामान में मिला. इसे अफगानिस्तान से भेजा गया था और यह बंदर अब्बास बंदरगाह के जरिए भारत पहुंचा. उन्होंने बताया कि अर्ध प्रसंस्करित टैल्क स्टोन के नाम पर मादक पदार्थ आयात करने के आरोपी लोगों के चेन्नई, कोयंबटूर और विजयवाड़ा स्थित परिसरों की तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें-PM लोकतंत्र बचाने के लिए गंभीर हैं तो अजय मिश्रा को 24 घंटों में बर्खास्त करें: कांग्रेस

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान अपराध में संलिप्तता के संकेत करने वाले दस्तावेज और अन्य वस्तुएं जब्त की गई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.