श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कश्मीर घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एनआईए के अधिकारी श्रीनगर, बडगाम और अन्य क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की है.
खबरों के मुताबिक एनआईए की टीम ने जलदगर निवासी अरसलान फिरोज अहंगर के आवास पर छापेमारी की. बता दें कि, दिसंबर 2021 से अरसलान एनआईए की हिरासत में है. एजेंसी ने श्रीनगर के मुस्तफाबाद जैनकोट क्षेत्र निवासी अजाज अहमद डार के घर भी छापेमारी की. श्रीनगर के बैंक कॉलोनी बाग मेहताब इलाके, बडगाम, पंपोर के तुल-बाग इलाके, बारामूला के तंगमर्ग इलाके और कई अन्य स्थानों पर भी एनआईए ने छापेमारी की है.
बता दें कि, घाटी से आतंक का सफाया करने के लिए सेना, पुलिस, जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं. इससे पूर्व एनआईए ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबद्ध संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के चार वांछित आतंकवादियों में से प्रत्येक के खिलाफ 10 लाख रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की थी. जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया था कि इन चार आतंकवादियों में दो पाकिस्तानी नागरिक हैं. जम्मू कश्मीर के युवाओं को केंद्र शासित प्रदेश और शेष भारत में हिंसक गतिविधियों के लिए कट्टरपंथी बनाने तथा उनकी भर्ती करने को लेकर साजिश रचने के सिलसिले में पिछले साल दर्ज एक मामले में वे चारों एनआईए द्वारा वांछित हैं.
पढ़ें : शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
यह मामला भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया था. पाकिस्तानी नागरिक सलीम रहमानी उर्फ अबू साद और सफीउल्ला साजिद जट तथा उनके स्थानीय सहयोगी सज्जाद गुल और बासित अहमद डार के खिलाफ नकद ईनाम की घोषणा की गई है.एनआईए ने इन आतंकियों की तस्वीर साझा करते हुए कहा, आतंकवादियों की गिरफ्तारी कराने में सहायक सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी.