रांची: गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब एक फोन कॉल की वजह से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खलबली मच गई. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के बाहर से एक फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया कि हमारे चार साथी एयरपोर्ट के भीतर मौजूद हैं. उनके पास बैग है. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. जिसने फोन किया था, उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम रितेश है और वह नालंदा का रहने वाला है.
एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने ईटीवी भारत को सिर्फ इतना बताया कि एक धमकी भरा फोन आया था. इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. इसके बाद बम निरोधक दस्ता ने पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र की जांच की लेकिन बम होने की कोई बात सामने नहीं आयी. यह बात पूरी तरफ अफवाह साबित हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवायी जा रही है.