तिरुवल्लूर: भीषण सड़क हादसे में तमिलनाडू के एक नवविवाहित जाेड़े की माैत हाे गई. रानीपेट्टई (Ranipettai) जिले के अरक्कोनम के रहने वाले मनोज कुमार (31) की शादी 28 अक्टूबर को डॉक्टर कार्तिका (30) से हुई थी.
कल दंपति चेन्नई से अरक्कोनम जा रहे थे. रास्ते में दुर्भाग्य से लॉरी उनकी कार से टकरा गई. इस भयंकर सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और दंपती की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद से लॉरी चालक फरार है. मापेदु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लॉरी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
पढ़ें : सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो युवकों को कुचला