ETV Bharat / bharat

MP : इंदौर में मिला कोरोना का नया वेरिएंट 'एवाइ-4'

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कोरोना नया वेरिएंट एवाइ-4 के मिलने से हर किसी की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, इंदौर से सितंबर माह में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सात सैंपल में वेरिएंट आफ कंसर्न मिला है. सात में से छह सैंपल में डेल्टा वेरिएंट का सब लाइनएज वर्जन एवाइ-4 मिला है. यह रिपोर्ट हाल ही में दिल्ली के एनसीडीसी लैब ने दी है. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना का नया वेरिएंट
कोरोना का नया वेरिएंट
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 10:50 PM IST

इंदौर : मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कोरोना नया वेरिएंट एवाइ-4 (New Covid-19 variant AY.4) के मिलने से हर किसी की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने से लोग राहत की सांस ले रहे थे. मीडिया की खबरों के मुताबिक, इंदौर से सितंबर माह में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सात सैंपल में वेरिएंट आफ कंसर्न मिला है. सात में से छह सैंपल में डेल्टा वेरिएंट का सब लाइनएज वर्जन एवाइ-4 मिला है. यह रिपोर्ट हाल ही में दिल्ली के एनसीडीसी लैब ने दी है.

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का यह वेरिएंट काफी तेजी से फैलता है. इसलिए सतर्कता ज्यादा बरतने की जरूरत है. डेल्टा के इस नए वेरिएंट एवाइ-4 की जानकारी देश में सबसे पहले अप्रैल में महाराष्ट्र में मिली थी. अब इंदौर में इससे संक्रमित मरीज मिले हैं, हालांकि अब इंदौर के सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

पढ़ें : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 व कर्नाटक में 388 नए मामले सामने आए

राज्य में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. अब बहुत कम मरीज सामने आ रहे हैं, मगर नया वेरिएंट मिलने से सभी की चिंताएं बढ़ गई हैं. चिकित्सकों ने भी लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है.

(आईएएनएस)

इंदौर : मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कोरोना नया वेरिएंट एवाइ-4 (New Covid-19 variant AY.4) के मिलने से हर किसी की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने से लोग राहत की सांस ले रहे थे. मीडिया की खबरों के मुताबिक, इंदौर से सितंबर माह में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सात सैंपल में वेरिएंट आफ कंसर्न मिला है. सात में से छह सैंपल में डेल्टा वेरिएंट का सब लाइनएज वर्जन एवाइ-4 मिला है. यह रिपोर्ट हाल ही में दिल्ली के एनसीडीसी लैब ने दी है.

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का यह वेरिएंट काफी तेजी से फैलता है. इसलिए सतर्कता ज्यादा बरतने की जरूरत है. डेल्टा के इस नए वेरिएंट एवाइ-4 की जानकारी देश में सबसे पहले अप्रैल में महाराष्ट्र में मिली थी. अब इंदौर में इससे संक्रमित मरीज मिले हैं, हालांकि अब इंदौर के सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

पढ़ें : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 व कर्नाटक में 388 नए मामले सामने आए

राज्य में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. अब बहुत कम मरीज सामने आ रहे हैं, मगर नया वेरिएंट मिलने से सभी की चिंताएं बढ़ गई हैं. चिकित्सकों ने भी लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Oct 24, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.