नई दिल्ली: भारत ने ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) की यात्रा करने के खिलाफ शनिवार को कड़ा विरोध दर्ज कराया है. बता दें कि इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट ने 10 जनवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर शहर का दौरा किया था.
-
India protests visit of British High Commissioner in Islamabad to Pakistan occupied Kashmir:https://t.co/vd4WqODznI pic.twitter.com/sYwkMUjAkr
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 13, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India protests visit of British High Commissioner in Islamabad to Pakistan occupied Kashmir:https://t.co/vd4WqODznI pic.twitter.com/sYwkMUjAkr
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 13, 2024India protests visit of British High Commissioner in Islamabad to Pakistan occupied Kashmir:https://t.co/vd4WqODznI pic.twitter.com/sYwkMUjAkr
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 13, 2024
इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत ने बुधवार को पीओके में एक अधिकारी के साथ ब्रिटेन के उच्चायुक्त की यात्रा को गंभीरता से लिया है. भारत की संप्रभुता और अखडंता का उल्लंघन स्वीकार नहीं किया जा सकता है. मंत्रालय ने बताया कि इस बारे में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने इस पर भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त के सामने कड़ी आपत्ति जताई है.
मंत्रालय ने कहा है केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मरी और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे. वहीं क्षेत्र की अपनी यात्रा के बाद जेन मैरियट ने एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा है कि मीरपुर से सलाम, ब्रिटेन और पाकिस्तान के लोगों के बीच संबंधों का दिल! उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत ब्रिटिश पाकिस्तानी जड़ें मीरपुर से हैं, जिससे हमारा साथ मिलकर काम करना प्रवासी हितों के लिए अहम हो गया है. आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद! गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान में अमेरिकी दूत डोनाल्ड ब्लोम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर क्षेत्र का दौरा किया था. यात्रा के बाद भारत ने इस यात्रा पर अत्यधिक आपत्ति जताई थी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें - अमेरिका की नई विशेष चिंता वाले देशों की लिस्ट में शामिल हुआ पाकिस्तान, जानें क्या है वजह