ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,501 मौतें - भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या

corona virus in india
corona virus in india
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 8:29 PM IST

20:29 April 18

19:59 April 18

केरल में कोरोना संक्रमण के 18,257 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 1159 मामले ऐसे हैं जिनके संक्रमण के श्रोत अज्ञात हैं. इन लोगों में 269 कोरोना संक्रमित अन्य राज्यों से आए हैं. कोरोना जांच की पॉजिटिविटी रेट 16.77 फीसद दर्ज की गई है, जबकि प्रदेश में संक्रमण के कारण 25 लोगों की मौत के साथ अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 4929 पर पहुंच गया है.

19:58 April 18

मध्य प्रदेश : उज्जैन महाकाल मंदिर में लापरवाही, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भी कोरोना ने दस्तक दी और कोरोना संक्रमण के कारण एक के बाद एक दो पुजारियों की मौत हो गई. रविवार सुबह महाकाल मंदिर के पुजारी की मौत की खबर सामने आई. 

  • इससे पहले भी एक पुजारी की हो चुकी है मौत

महाकाल मंदिर के पुजारी का कोरोना संक्रमण के चलते 10 अप्रैल को निधन हो गया था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें इंदौर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान भी बचाई नहीं जा सकी. इन दिनों महाकाल की नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में जहां कोरोना संक्रमण से दुनिया को निजात दिलाने के लिए 11 दिवसीय महामृत्युंजय जाप चल रहा है. यहां 70 से ज्यादा पंडे पुजारी दिन-रात जाप कर रहे हैं.

  • उज्जैन मौत के बाद भी पुजारी बेखौफ , दो पुजारी पर मामला दर्ज

हालात की गंभीरता के बावजूद लापरवाही का आलम यह है कि उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी, पुरोहित कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. मंदिर प्रशासन को अंधेरे में रखकर कई पुजारी, पुरोहित मंदिर में चल रहे अतिरूद्र अनुष्ठान में भी शामिल हो रहे हैं. शनिवार को मंदिर प्रशासन ने एक सहायक पुजारी और एक पुरोहित के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दोनों का मंदिर में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि सहायक पुजारी शैलेंद्र शर्मा और पुरोहित अजय शर्मा के परिवार में कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित हैं. नियमानुसार दोनों को होम क्वारंटाइन में रहना था लेकिन दोनों पुजारी, पुरोहित मंदिर आ रहे हैं. यही नहीं मंदिर में चल रहे अतिरूद्र अनुष्ठान में भी शामिल हो रहे हैं. उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.

19:58 April 18

हरियाणा : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना संक्रमित

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पूर्व सीएम हुड्डा गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. उन्हें भी मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मेदांता हॉस्पिटल में डॉक्टर सुशीला कटारिया की निगरानी में दोनों का इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों की तबीयत ठीक है.

कई मंत्री और विधायक हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि हरियाणा में आमजन के साथ कई मंत्री और विधायक भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृहमंत्री अनिल विज और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

19:57 April 18

दिल्ली में केजरीवाल सरकार की सख्ती, अस्पताल और विमानन कंपनियों पर मामले दर्ज

एयरलाइंस पर DDMA एक्ट के तहत कार्रवाई

महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बीते दिनों आदेश जारी किया था कि महाराष्ट्र से दिल्ली आने वालों के लिए निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगी. दिल्ली सरकार को पता चला था कि कुछ एयरलाइंस यात्रियों की रिपोर्ट नहीं चेक कर रहे. इसी मामले में दिल्ली सरकार ने चार बड़ी एयरलाइंस पर कार्रवाई की है. इंडिगो, विस्तारा, स्पाइस जेट और एयर एशिया के खिलाफ दिल्ली सरकार ने FIR दर्ज कराई है. दिल्ली सरकार की मानें, तो इन एयरलाइंस ने महाराष्ट्र से दिल्ली आने वालों की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट चेक नहीं की थी. इसलिए इनके खिलाफ DDMA एक्ट के तहत की कार्रवाई हुई है.

दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के लिए बिस्तरों की भी भारी किल्लत है. ऐसे में दिल्ली सरकार लगातार अस्पतालों से अपील कर रही है कि वे कोरोना ऐप पर बेड्स की सही जानकारी दें. लेकिन कुछ अस्पताल अब भी सही जानकारी नहीं दे रहे और ऐसे ही मामले में दिल्ली के दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों पर दिल्ली सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.

सीएम केजरीवाल ने दी थी हिदायत

दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना बेड्स की उपलब्धता की सही जानकारी नहीं दी थी. इस मामले में दिल्ली सरकार ने डीडीएमए एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों अस्पतालों पर FIR दर्ज कराई है. आपको बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मीटिंग में अस्पतालों को सख्त हिदायत दी थी कि वे कोरोना ऐप पर जानकारी दें.

19:57 April 18

उत्तराखंड : कोविड सेंटर से भागे 20 कोरोना संक्रमित, चार धाम यात्रा को लेकर अहम निर्देश

देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी उत्तराखंड के टिहरी में बने कोविड सेंटर से 20 कोरोना संक्रमित मरीजों के भाग जाने का मामला सामने आया है. पुलिस फरार मरीजों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र नगर के श्रीदेव सुमन हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाया गया था. रविवार को 20 कोरोना संक्रमित भाग निकले हैं. जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में दूसरी बार कोविड केयर सेंटर से संक्रमित मरीजों के भागने का मामला सामने आया है. 

बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को अस्पताल के कोविड वॉर्ड में 38 मरीज भर्ती थे. लेकिन देर रात मरीजों की जांच करने डॉक्टर जब वॉर्ड में पहुंचे तो वहां सिर्फ 18 मरीज ही मौजूद थे. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि भागे अधिकतर मरीज राजस्थान के रहने वाले हैं और उनके मोबाइल और घर के पते पर पुलिस लगातार ट्रेस करने में जुटी हुई है.

चार धाम यात्रा को लेकर अहम निर्देश
इसके अलावा उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन टेस्ट की जगह सिर्फ एक टेस्ट को अनिवार्य करने का फैसला लिया है. सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा को लेकर स्पष्ट किया है कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को तीन प्रमुख टेस्टों सीबीएनएएटी, टीआरवीईएनएटी, आरटीपीसीआर में से किसी एक टेस्ट के आधार पर ही यात्रा की अनुमति दी जायेगी. 

उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ पर आयोजित होने वाले देव डोलियों का कुंभ स्नान निर्धारित समय पर कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू का ऐलान किया है. सतपाल महाराज ने कहा कि पहले सीएम और आज मुख्य सचिव से हुई मेरी वार्ता के बाद 24 और 25 अप्रैल को देव डोलियों के सत्कार, सम्मान और कुंभ स्नान कार्यक्रम को अनुमति दी गई है. 

गौरतलब है कि साल 2020 में  कोरोना के चलते चारधाम यात्रा पूरी तरह से प्रभावित हुई थी. इसके मद्देनजर इस वर्ष पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने महाकुंभ और चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं और साधु-संतों से अनुरोध किया कि वह धार्मिक परंपराओं और मर्यादाओं का निर्वाहन करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करते हुए कोविड नियमों का पालन अवश्य करें. ताकि हम सब एक दूसरे के सहयोग से चारधाम यात्रा और कुंभ का सफलता पूर्वक संचालन कर सकें.

15:51 April 18

असम में शिक्षा विभाग ने पांचवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया

असम में राज्य शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग के अधिकारी पी साइकिया ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया. आदेश में कहा गया है कि असम के ऐसे कोरोना प्रभावित जिले जहां कोरोना संक्रमण के 100 से अधिक मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं, यहां प्री प्राइमरी से कक्षा पांचवीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे.

14:48 April 18

कर्नाटक : कोरोना संक्रमण के 15 दिनों में 10 की मौत, बेंगलुरु में छह माह के बच्चे की मौत

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच बेंगलुरु में छह माह के मासूम की मौत हुई है. मासूम को 15 अप्रैल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसके अलावा कर्नाटक के कलबुर्गी में पिछले 15 दिनों में 10 लोगों की मौत होने की बात भी सामने आई है. कलबुर्गी के बांदरवाड़ा (Bandarawada) गांव में संक्रमण बढ़ने के कारण पूर्ण पाबंदी लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक इस गांव में संक्रमित लोगों की संख्या पिछले सप्ताह से बढ़नी शुरू हुई है.

14:14 April 18

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर

लॉकडाउन के समय को और बढ़ाए जाने के सवाल पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि, प्रतिदिन हमारी मुख्यमंत्री से वर्चु्अल बैठक होती है. मामलों की संख्या को देखते हुए और हर जिलों में किस तरह का प्रबंधन हो रहा है इसे ध्यान में रखते हुए हम लोग इस पर निर्णय ले सकते हैं. 

14:13 April 18

92 दिनों में 12 करोड़ टीके लगे

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत ने दुनिया में सबसे तेज़ी से 92 दिनों में 12 करोड़ वैक्सीनेशन किया. गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने अकेले कोरोना वायरस वैक्सीन की एक-एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाई हैं. 

13:43 April 18

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस की स्थिति पर ज़िलाधिकारियों और एसपी के साथ बैठक की.

13:23 April 18

कोरोना प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा पत्र

स्वास्थ्य मंत्रालय का पत्र
स्वास्थ्य मंत्रालय का पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि भारत सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और उनके अधीन आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) को अपने अस्पतालों के बेड राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना प्रबंधन के लिए देने के लिए पत्र लिखा है.

13:04 April 18

राहुल ने रद्द कीं बंगाल की रैलियां

कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां स्थगित कीं. राहुल गांधी ने मौजूदा स्थिति में सभी नेताओं को बड़ी रैलियों के परिणामों के बारे में सोचने की सलाह दी.

11:28 April 18

तेलंगाना में 5,093 नए मामले, 15 और लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5,093 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3.51 लाख के पार चली गयी है तथा 15 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,824 हो गई है.

राज्य सरकार द्वारा दी गयी 17 अप्रैल रात आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 743 नए मामले आये हैं. इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 488 मामले और रंगारेड्डी में 407 मामले आये हैं.

11:04 April 18

उत्तराखंड में 10वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जानकारी दी कि प्रदेश में कोरोना महामारी के मद्देनजर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त और कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. 

10:22 April 18

जेईई मेन स्थगित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषण की है कि कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE(मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी.

09:37 April 18

प्रधानंमत्री करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकार दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए सुबह 11 बजे एक बैठक करेंगे. बैठक में शीर्ष अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और वाराणसी में कोविड-19 ​​से लड़ने वाले डॉक्टर शामिल होंगे.

09:12 April 18

भारत में कोरोना वायरस का कहर

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हुई. 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है. 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हुआ

20:29 April 18

19:59 April 18

केरल में कोरोना संक्रमण के 18,257 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 1159 मामले ऐसे हैं जिनके संक्रमण के श्रोत अज्ञात हैं. इन लोगों में 269 कोरोना संक्रमित अन्य राज्यों से आए हैं. कोरोना जांच की पॉजिटिविटी रेट 16.77 फीसद दर्ज की गई है, जबकि प्रदेश में संक्रमण के कारण 25 लोगों की मौत के साथ अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 4929 पर पहुंच गया है.

19:58 April 18

मध्य प्रदेश : उज्जैन महाकाल मंदिर में लापरवाही, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भी कोरोना ने दस्तक दी और कोरोना संक्रमण के कारण एक के बाद एक दो पुजारियों की मौत हो गई. रविवार सुबह महाकाल मंदिर के पुजारी की मौत की खबर सामने आई. 

  • इससे पहले भी एक पुजारी की हो चुकी है मौत

महाकाल मंदिर के पुजारी का कोरोना संक्रमण के चलते 10 अप्रैल को निधन हो गया था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें इंदौर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान भी बचाई नहीं जा सकी. इन दिनों महाकाल की नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में जहां कोरोना संक्रमण से दुनिया को निजात दिलाने के लिए 11 दिवसीय महामृत्युंजय जाप चल रहा है. यहां 70 से ज्यादा पंडे पुजारी दिन-रात जाप कर रहे हैं.

  • उज्जैन मौत के बाद भी पुजारी बेखौफ , दो पुजारी पर मामला दर्ज

हालात की गंभीरता के बावजूद लापरवाही का आलम यह है कि उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी, पुरोहित कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. मंदिर प्रशासन को अंधेरे में रखकर कई पुजारी, पुरोहित मंदिर में चल रहे अतिरूद्र अनुष्ठान में भी शामिल हो रहे हैं. शनिवार को मंदिर प्रशासन ने एक सहायक पुजारी और एक पुरोहित के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दोनों का मंदिर में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि सहायक पुजारी शैलेंद्र शर्मा और पुरोहित अजय शर्मा के परिवार में कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित हैं. नियमानुसार दोनों को होम क्वारंटाइन में रहना था लेकिन दोनों पुजारी, पुरोहित मंदिर आ रहे हैं. यही नहीं मंदिर में चल रहे अतिरूद्र अनुष्ठान में भी शामिल हो रहे हैं. उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.

19:58 April 18

हरियाणा : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना संक्रमित

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पूर्व सीएम हुड्डा गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. उन्हें भी मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मेदांता हॉस्पिटल में डॉक्टर सुशीला कटारिया की निगरानी में दोनों का इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों की तबीयत ठीक है.

कई मंत्री और विधायक हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि हरियाणा में आमजन के साथ कई मंत्री और विधायक भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृहमंत्री अनिल विज और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

19:57 April 18

दिल्ली में केजरीवाल सरकार की सख्ती, अस्पताल और विमानन कंपनियों पर मामले दर्ज

एयरलाइंस पर DDMA एक्ट के तहत कार्रवाई

महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बीते दिनों आदेश जारी किया था कि महाराष्ट्र से दिल्ली आने वालों के लिए निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगी. दिल्ली सरकार को पता चला था कि कुछ एयरलाइंस यात्रियों की रिपोर्ट नहीं चेक कर रहे. इसी मामले में दिल्ली सरकार ने चार बड़ी एयरलाइंस पर कार्रवाई की है. इंडिगो, विस्तारा, स्पाइस जेट और एयर एशिया के खिलाफ दिल्ली सरकार ने FIR दर्ज कराई है. दिल्ली सरकार की मानें, तो इन एयरलाइंस ने महाराष्ट्र से दिल्ली आने वालों की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट चेक नहीं की थी. इसलिए इनके खिलाफ DDMA एक्ट के तहत की कार्रवाई हुई है.

दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के लिए बिस्तरों की भी भारी किल्लत है. ऐसे में दिल्ली सरकार लगातार अस्पतालों से अपील कर रही है कि वे कोरोना ऐप पर बेड्स की सही जानकारी दें. लेकिन कुछ अस्पताल अब भी सही जानकारी नहीं दे रहे और ऐसे ही मामले में दिल्ली के दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों पर दिल्ली सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.

सीएम केजरीवाल ने दी थी हिदायत

दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना बेड्स की उपलब्धता की सही जानकारी नहीं दी थी. इस मामले में दिल्ली सरकार ने डीडीएमए एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों अस्पतालों पर FIR दर्ज कराई है. आपको बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मीटिंग में अस्पतालों को सख्त हिदायत दी थी कि वे कोरोना ऐप पर जानकारी दें.

19:57 April 18

उत्तराखंड : कोविड सेंटर से भागे 20 कोरोना संक्रमित, चार धाम यात्रा को लेकर अहम निर्देश

देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी उत्तराखंड के टिहरी में बने कोविड सेंटर से 20 कोरोना संक्रमित मरीजों के भाग जाने का मामला सामने आया है. पुलिस फरार मरीजों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र नगर के श्रीदेव सुमन हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाया गया था. रविवार को 20 कोरोना संक्रमित भाग निकले हैं. जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में दूसरी बार कोविड केयर सेंटर से संक्रमित मरीजों के भागने का मामला सामने आया है. 

बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को अस्पताल के कोविड वॉर्ड में 38 मरीज भर्ती थे. लेकिन देर रात मरीजों की जांच करने डॉक्टर जब वॉर्ड में पहुंचे तो वहां सिर्फ 18 मरीज ही मौजूद थे. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि भागे अधिकतर मरीज राजस्थान के रहने वाले हैं और उनके मोबाइल और घर के पते पर पुलिस लगातार ट्रेस करने में जुटी हुई है.

चार धाम यात्रा को लेकर अहम निर्देश
इसके अलावा उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन टेस्ट की जगह सिर्फ एक टेस्ट को अनिवार्य करने का फैसला लिया है. सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा को लेकर स्पष्ट किया है कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को तीन प्रमुख टेस्टों सीबीएनएएटी, टीआरवीईएनएटी, आरटीपीसीआर में से किसी एक टेस्ट के आधार पर ही यात्रा की अनुमति दी जायेगी. 

उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ पर आयोजित होने वाले देव डोलियों का कुंभ स्नान निर्धारित समय पर कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू का ऐलान किया है. सतपाल महाराज ने कहा कि पहले सीएम और आज मुख्य सचिव से हुई मेरी वार्ता के बाद 24 और 25 अप्रैल को देव डोलियों के सत्कार, सम्मान और कुंभ स्नान कार्यक्रम को अनुमति दी गई है. 

गौरतलब है कि साल 2020 में  कोरोना के चलते चारधाम यात्रा पूरी तरह से प्रभावित हुई थी. इसके मद्देनजर इस वर्ष पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने महाकुंभ और चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं और साधु-संतों से अनुरोध किया कि वह धार्मिक परंपराओं और मर्यादाओं का निर्वाहन करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करते हुए कोविड नियमों का पालन अवश्य करें. ताकि हम सब एक दूसरे के सहयोग से चारधाम यात्रा और कुंभ का सफलता पूर्वक संचालन कर सकें.

15:51 April 18

असम में शिक्षा विभाग ने पांचवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया

असम में राज्य शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग के अधिकारी पी साइकिया ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया. आदेश में कहा गया है कि असम के ऐसे कोरोना प्रभावित जिले जहां कोरोना संक्रमण के 100 से अधिक मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं, यहां प्री प्राइमरी से कक्षा पांचवीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे.

14:48 April 18

कर्नाटक : कोरोना संक्रमण के 15 दिनों में 10 की मौत, बेंगलुरु में छह माह के बच्चे की मौत

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच बेंगलुरु में छह माह के मासूम की मौत हुई है. मासूम को 15 अप्रैल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसके अलावा कर्नाटक के कलबुर्गी में पिछले 15 दिनों में 10 लोगों की मौत होने की बात भी सामने आई है. कलबुर्गी के बांदरवाड़ा (Bandarawada) गांव में संक्रमण बढ़ने के कारण पूर्ण पाबंदी लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक इस गांव में संक्रमित लोगों की संख्या पिछले सप्ताह से बढ़नी शुरू हुई है.

14:14 April 18

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर

लॉकडाउन के समय को और बढ़ाए जाने के सवाल पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि, प्रतिदिन हमारी मुख्यमंत्री से वर्चु्अल बैठक होती है. मामलों की संख्या को देखते हुए और हर जिलों में किस तरह का प्रबंधन हो रहा है इसे ध्यान में रखते हुए हम लोग इस पर निर्णय ले सकते हैं. 

14:13 April 18

92 दिनों में 12 करोड़ टीके लगे

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत ने दुनिया में सबसे तेज़ी से 92 दिनों में 12 करोड़ वैक्सीनेशन किया. गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने अकेले कोरोना वायरस वैक्सीन की एक-एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाई हैं. 

13:43 April 18

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस की स्थिति पर ज़िलाधिकारियों और एसपी के साथ बैठक की.

13:23 April 18

कोरोना प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा पत्र

स्वास्थ्य मंत्रालय का पत्र
स्वास्थ्य मंत्रालय का पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि भारत सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और उनके अधीन आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) को अपने अस्पतालों के बेड राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना प्रबंधन के लिए देने के लिए पत्र लिखा है.

13:04 April 18

राहुल ने रद्द कीं बंगाल की रैलियां

कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां स्थगित कीं. राहुल गांधी ने मौजूदा स्थिति में सभी नेताओं को बड़ी रैलियों के परिणामों के बारे में सोचने की सलाह दी.

11:28 April 18

तेलंगाना में 5,093 नए मामले, 15 और लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5,093 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3.51 लाख के पार चली गयी है तथा 15 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,824 हो गई है.

राज्य सरकार द्वारा दी गयी 17 अप्रैल रात आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 743 नए मामले आये हैं. इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 488 मामले और रंगारेड्डी में 407 मामले आये हैं.

11:04 April 18

उत्तराखंड में 10वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जानकारी दी कि प्रदेश में कोरोना महामारी के मद्देनजर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त और कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. 

10:22 April 18

जेईई मेन स्थगित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषण की है कि कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE(मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी.

09:37 April 18

प्रधानंमत्री करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकार दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए सुबह 11 बजे एक बैठक करेंगे. बैठक में शीर्ष अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और वाराणसी में कोविड-19 ​​से लड़ने वाले डॉक्टर शामिल होंगे.

09:12 April 18

भारत में कोरोना वायरस का कहर

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हुई. 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है. 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हुआ

Last Updated : Apr 18, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.