ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोविड के नए 'बोत्सवाना' वेरिएंट को लेकर चेताया - corona update news

दुनिया में कोरोना के नए म्यूटेंट बनने का दौर जारी है. अब वैज्ञानिकों ने बताया है कि बोत्सवाना वेरिएंट के 32 नए म्यूटेंट बन गए हैं. नए म्यूटेंट कोविड का सबसे ज्यादा विकसित रूप हैं और ये काफी खतरनाक भी हैं.

Covid
Covid
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 4:04 PM IST

नई दिल्ली : ब्रिटिश विशेषज्ञों ने एक नए कोविड वेरिएंट 'बोत्सवाना' को लेकर चेतावनी जारी की है, जो अभी तक वायरस का सबसे उत्परिवर्तित या म्यूटेंट वर्जन बताया जा रहा है. डेली मेल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. अब तक इस नए स्ट्रेन के केवल 10 मामलों का पता चला है, जिसे 'एनयू' नाम दिया गया है.

लेकिन इसे पहले ही तीन देशों में देखा जा चुका है और इसके बारे में संभावना जताई जा रही है कि यह वेरिएंट अधिक व्यापक एवं संक्रामक है. दुनिया में कोरोना के नए म्यूटेंट बनने का दौर जारी है. अब वैज्ञानिकों ने बताया है कि बोत्सवाना वेरिएंट के 32 नए म्यूटेंट बन गए हैं. नए म्यूटेंट कोविड का सबसे ज्यादा विकसित रूप हैं और ये काफी खतरनाक भी हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें 32 म्यूटेंट हैं, जिनमें से कई का सुझाव है कि यह अत्यधिक पारगम्य (तेजी से फैलने वाला) और टीका प्रतिरोधी है और इसके स्पाइक प्रोटीन में किसी भी अन्य प्रकार की तुलना में अधिक परिवर्तन होते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के एक आनुवंशिकीविद् प्रोफेसर फ्रेंकोइस बलौक्स ने कहा कि यह संभवत: एक प्रतिरक्षाविहीन रोगी में एक लंबे समय तक चलने वाले संक्रमण के रूप में उभरा और यह संभवत: कोई ऐसा व्यक्ति रहा होगा, जिसे एड्स है.

पढ़ेंः मोदी-ममता मुलाकात : बीएसएफ क्षेत्राधिकार पर हुई बात, बंगाल आने का दिया न्योता

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंपीरियल कॉलेज के एक वायरोलॉजिस्ट डॉ. टॉम पीकॉक, जिन्होंने सबसे पहले इसके प्रसार पर गौर किया, उन्होंने वेरिएंट के म्यूटेशन को भयानक बताया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह वेरिएंट जिसका वैज्ञानिक नाम बी.1.1.529 है, विश्व भर में प्रमुख डेल्टा स्ट्रेन सहित अन्य किसी भी वेरिएंट से 'बदतर' होने की क्षमता रखता है.

हालांकि, वैज्ञानिकों ने मेलऑनलाइन को बताया कि इसकी अभूतपूर्व संख्या में म्यूटेंट इसके खिलाफ काम कर सकते हैं और इसे 'अस्थिर' बना सकते हैं, जिससे इसे व्यापक होने से रोका जा सकता है.

पढ़ेंः UP election 2022 : कृषि कानून वापसी के बाद पश्चिमी यूपी में जेवर से 'उड़ान' भरेगी बीजेपी?

उन्होंने कहा कि 'अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है' क्योंकि अभी तक कोई संकेत नहीं है कि यह तेजी से फैल रहा है. बोत्सवाना में अब तक तीन और दक्षिण अफ्रीका में छह संक्रमण मामले पाए गए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हांगकांग में एक 36 वर्षीय व्यक्ति में भी एक मामला देखा गया है, जो हाल ही में महाद्वीप से लौटा है. ब्रिटेन में कोई मामला नहीं है. लेकिन यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी, जिसने पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड से पदभार संभाला है, ने कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : ब्रिटिश विशेषज्ञों ने एक नए कोविड वेरिएंट 'बोत्सवाना' को लेकर चेतावनी जारी की है, जो अभी तक वायरस का सबसे उत्परिवर्तित या म्यूटेंट वर्जन बताया जा रहा है. डेली मेल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. अब तक इस नए स्ट्रेन के केवल 10 मामलों का पता चला है, जिसे 'एनयू' नाम दिया गया है.

लेकिन इसे पहले ही तीन देशों में देखा जा चुका है और इसके बारे में संभावना जताई जा रही है कि यह वेरिएंट अधिक व्यापक एवं संक्रामक है. दुनिया में कोरोना के नए म्यूटेंट बनने का दौर जारी है. अब वैज्ञानिकों ने बताया है कि बोत्सवाना वेरिएंट के 32 नए म्यूटेंट बन गए हैं. नए म्यूटेंट कोविड का सबसे ज्यादा विकसित रूप हैं और ये काफी खतरनाक भी हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें 32 म्यूटेंट हैं, जिनमें से कई का सुझाव है कि यह अत्यधिक पारगम्य (तेजी से फैलने वाला) और टीका प्रतिरोधी है और इसके स्पाइक प्रोटीन में किसी भी अन्य प्रकार की तुलना में अधिक परिवर्तन होते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के एक आनुवंशिकीविद् प्रोफेसर फ्रेंकोइस बलौक्स ने कहा कि यह संभवत: एक प्रतिरक्षाविहीन रोगी में एक लंबे समय तक चलने वाले संक्रमण के रूप में उभरा और यह संभवत: कोई ऐसा व्यक्ति रहा होगा, जिसे एड्स है.

पढ़ेंः मोदी-ममता मुलाकात : बीएसएफ क्षेत्राधिकार पर हुई बात, बंगाल आने का दिया न्योता

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंपीरियल कॉलेज के एक वायरोलॉजिस्ट डॉ. टॉम पीकॉक, जिन्होंने सबसे पहले इसके प्रसार पर गौर किया, उन्होंने वेरिएंट के म्यूटेशन को भयानक बताया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह वेरिएंट जिसका वैज्ञानिक नाम बी.1.1.529 है, विश्व भर में प्रमुख डेल्टा स्ट्रेन सहित अन्य किसी भी वेरिएंट से 'बदतर' होने की क्षमता रखता है.

हालांकि, वैज्ञानिकों ने मेलऑनलाइन को बताया कि इसकी अभूतपूर्व संख्या में म्यूटेंट इसके खिलाफ काम कर सकते हैं और इसे 'अस्थिर' बना सकते हैं, जिससे इसे व्यापक होने से रोका जा सकता है.

पढ़ेंः UP election 2022 : कृषि कानून वापसी के बाद पश्चिमी यूपी में जेवर से 'उड़ान' भरेगी बीजेपी?

उन्होंने कहा कि 'अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है' क्योंकि अभी तक कोई संकेत नहीं है कि यह तेजी से फैल रहा है. बोत्सवाना में अब तक तीन और दक्षिण अफ्रीका में छह संक्रमण मामले पाए गए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हांगकांग में एक 36 वर्षीय व्यक्ति में भी एक मामला देखा गया है, जो हाल ही में महाद्वीप से लौटा है. ब्रिटेन में कोई मामला नहीं है. लेकिन यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी, जिसने पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड से पदभार संभाला है, ने कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.