ETV Bharat / bharat

संभल में फैक्ट्री मैनेजर को बुला पड़ोसी ने ताबड़तोड़ दागी गोलियां, दौड़ाकर किया हमला, Video - संभल में पड़ोसी ने किया हमला

संभल में फैक्ट्री मैनेजर को बुला पड़ोसी ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी. यहीं नहीं पड़ोसी ने पीछे से दौड़ाकर भी उस पर गोलियां बरसाईं. घायल फैक्ट्री मैनेजर की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के हाथ घटना का सीसीटीवी फुटेज लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Dec 9, 2023, 11:25 AM IST

घटना का फुटेज.

संभलः जिले में फैक्ट्री मैनेजर पर पड़ोसी ने पिस्टल से हमला कर दिया. पड़ोसी ने पहले फैक्ट्री मालिक को बुलाया फिर एक के बाद एक कई गोलियां दागनी शुरू कर दी. घायल फैक्ट्री मैनेजर ने किसी तरह भागकर जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल फैक्ट्री मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज का सीसीटीवी फुटेज लगा है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

जानकारी के मुताबिक, मेंथा फैक्ट्री के मैनेजर को गोली मारने का मामला इलाके के बिसौली गेट का है. चंदौसी के ही मोहल्ला महाजन निवासी हरिओम शर्मा (50) बिसौली गेट स्थित एसके केमिकल मेंथा फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. रोजाना की भांति शुक्रवार की रात वह मेंथा फैक्ट्री से घर कोलौट रहे थे. आरोप है कि रास्ते में पड़ोसी विष्णु अग्रवाल ने अपने साथी राहुल अग्रवाल के साथ मिलकर उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. वह भागे तो आरोपी भी पीछे से गोली चलाते हुए दौड़े. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईय

आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हरिओम शर्मा को चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर हर्वेंद्र सिंह ने बताया कि हरिओम शर्मा को दो जगह गोली लगी है. उनकी हालत स्थिर है. गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है.


वहीं, चंदौसी पुलिस क्षेत्र अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि हरिओम शर्मा को चार दिन पूर्व उनके पड़ोसी से हुए विवाद के बाद उन्हें गोली मारने की सूचना मिली. मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की है. घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

साहब! मेरा इलाज करा दो...
घायल मेंथा फैक्ट्री मैनेजर हरिओम शर्मा को जब अस्पताल ले जाया गया तो वह डॉक्टरों से बोले कि साहब! पहले मेरा इलाज करा दो मै बच जाऊंगा न. लिखापढ़ी तो बाद में हो जाएगी लेकिन पहले मेरी जान बचा लो.



ये भी पढ़ेंः वाराणसी सामूहिक आत्महत्या मामला; आंध्र प्रदेश के तीन पर FIR, 6 लाख के बदले वसूले जा रहे थे 12 लाख

ये भी पढ़ेंः मथुरा में दसवीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

घटना का फुटेज.

संभलः जिले में फैक्ट्री मैनेजर पर पड़ोसी ने पिस्टल से हमला कर दिया. पड़ोसी ने पहले फैक्ट्री मालिक को बुलाया फिर एक के बाद एक कई गोलियां दागनी शुरू कर दी. घायल फैक्ट्री मैनेजर ने किसी तरह भागकर जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल फैक्ट्री मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज का सीसीटीवी फुटेज लगा है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

जानकारी के मुताबिक, मेंथा फैक्ट्री के मैनेजर को गोली मारने का मामला इलाके के बिसौली गेट का है. चंदौसी के ही मोहल्ला महाजन निवासी हरिओम शर्मा (50) बिसौली गेट स्थित एसके केमिकल मेंथा फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. रोजाना की भांति शुक्रवार की रात वह मेंथा फैक्ट्री से घर कोलौट रहे थे. आरोप है कि रास्ते में पड़ोसी विष्णु अग्रवाल ने अपने साथी राहुल अग्रवाल के साथ मिलकर उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. वह भागे तो आरोपी भी पीछे से गोली चलाते हुए दौड़े. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईय

आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हरिओम शर्मा को चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर हर्वेंद्र सिंह ने बताया कि हरिओम शर्मा को दो जगह गोली लगी है. उनकी हालत स्थिर है. गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है.


वहीं, चंदौसी पुलिस क्षेत्र अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि हरिओम शर्मा को चार दिन पूर्व उनके पड़ोसी से हुए विवाद के बाद उन्हें गोली मारने की सूचना मिली. मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की है. घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

साहब! मेरा इलाज करा दो...
घायल मेंथा फैक्ट्री मैनेजर हरिओम शर्मा को जब अस्पताल ले जाया गया तो वह डॉक्टरों से बोले कि साहब! पहले मेरा इलाज करा दो मै बच जाऊंगा न. लिखापढ़ी तो बाद में हो जाएगी लेकिन पहले मेरी जान बचा लो.



ये भी पढ़ेंः वाराणसी सामूहिक आत्महत्या मामला; आंध्र प्रदेश के तीन पर FIR, 6 लाख के बदले वसूले जा रहे थे 12 लाख

ये भी पढ़ेंः मथुरा में दसवीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

Last Updated : Dec 9, 2023, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.