ETV Bharat / bharat

नीट परीक्षा अब 13 भाषाओं में आयोजित होगी, कुवैत में खुला परीक्षा केंद्र - NEET-UG

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानाकारी दी कि चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश के लिए नीट- स्नातक परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिम एशिया में भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का कुवैत में एक नया परीक्षा केंद्र खोला गया है.

धर्मेंद्र प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 10:44 PM IST

नई दिल्ली : चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश के लिए नीट- स्नातक परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पंजाबी और मलयाली को परीक्षा के माध्यम के रूप में जोड़ा गया है.

मंत्री ने कहा कि पश्चिम एशिया में भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET) ) (नीट) का कुवैत में एक नया परीक्षा केंद्र खोला गया है.

उन्होंने ट्वीट किया कि नीट-स्नातक 2021 के लिए पंजीकरण आज शाम पांच बजे से (वेबसाइट पर) शुरू हो गया है. नीट (स्नातक) परीक्षा के इतिहास में पहली बार पश्चिम एशिया के छात्रों की सुविधा के लिए कुवैत में एक परीक्षा केंद्र खोला गया है.

यह भी पढ़ें- डिजिटल शिक्षा को और मजबूत बनाया जाएगा : शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

उन्होंने कहा कि नीट (स्नातक) 2021 परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और पंजाबी तथा मलयाली भाषा को (माध्यम के रूप में) जोड़ा गया है. प्रधान ने कहा कि अब हिंदी, पंजाबी, असमी, बंगाली, ओड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी में परीक्षा आयोजित होगी.

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश के लिए नीट- स्नातक परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पंजाबी और मलयाली को परीक्षा के माध्यम के रूप में जोड़ा गया है.

मंत्री ने कहा कि पश्चिम एशिया में भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET) ) (नीट) का कुवैत में एक नया परीक्षा केंद्र खोला गया है.

उन्होंने ट्वीट किया कि नीट-स्नातक 2021 के लिए पंजीकरण आज शाम पांच बजे से (वेबसाइट पर) शुरू हो गया है. नीट (स्नातक) परीक्षा के इतिहास में पहली बार पश्चिम एशिया के छात्रों की सुविधा के लिए कुवैत में एक परीक्षा केंद्र खोला गया है.

यह भी पढ़ें- डिजिटल शिक्षा को और मजबूत बनाया जाएगा : शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

उन्होंने कहा कि नीट (स्नातक) 2021 परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और पंजाबी तथा मलयाली भाषा को (माध्यम के रूप में) जोड़ा गया है. प्रधान ने कहा कि अब हिंदी, पंजाबी, असमी, बंगाली, ओड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी में परीक्षा आयोजित होगी.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.