कोटा. देश की एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत ऑल इंडिया 15 फ़ीसदी और स्टेट काउंसलिंग के 85 फीसदी कोटे की काउंसलिंग होगी. यह काउंसलिंग 11 अक्टूबर से शुरू होगी और 20 दिसंबर तक चलेगी. NEET UG 2022 की मेरिट के अनुसार देश के सरकारी, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटी के मेडिकल संस्थानों की 97293 सीटों पर प्रवेश इसके जरिए मिलेगा.
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) का परिणाम 7 सितंबर को जारी हो गया था. इसके बाद 9,93,000 विद्यार्थी काउंसलिंग का इंतजार कर रहे थे. आज उनका इंतजार भी खत्म हो गया. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2022 के बाद मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स के लिए होने वाले प्रवेश की काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत ऑल इंडिया 15 फ़ीसदी और स्टेट काउंसलिंग के 85 फीसदी कोटे की काउंसलिंग होगी.
पढ़ें. NEET UG 2022: NMC के उम्र सीमा हटाने के बाद भी AFMC पुणे ने जारी रखी Age Limit
यह काउंसलिंग 11 अक्टूबर से शुरू होगी और 20 दिसंबर तक चलेगी जिसमें ऑल इंडिया कोटे के तहत 12 से 14 दिसम्बर तक स्ट्रे वैकेंसी राउंड अंतिम होगा. इसी तरह से स्टेट की काउंसलिंग का पहला राउंड 17 अक्टूबर से शुरू होगा. इसमें अंतिम राउंड मॉपअप के रूप में 6 से 12 दिसंबर तक होगा. हालांकि इसमें जॉइनिंग के लिए 20 दिसंबर अंतिम तारीख दी गई है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि MCC के जारी किए गए नोटिफिकेशन में 15 नवंबर से मेडिकल एजुकेशन का सेशन शुरू होने की जानकारी दी गई है. इस काउंसलिंग के जरिए NEET UG 2022 की मेरिट के अनुसार देश के सरकारी, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटी के मेडिकल संस्थानों की 97,293 सीटों पर प्रवेश इसके जरिए मिलेगा. बीते साल 2021 का मेडिकल सेशन फरवरी 2022 में शुरू हुआ था. इस बार मेडिकल एजुकेशन का सत्र करीब साढ़े 3 महीने पहले शुरू होगा.
पढ़ें. Neet 2022 Result Analysis: 50 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं ला पाए 16.25 फीसदी नम्बर
देव शर्मा ने बताया कि एम्स, जिपमर पुडुचेरी और कराईकाल, AFMC पुणे और इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) सहित सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और डीम्ड यूनिवर्सिटीज की 100 फीसदी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों का आवंटन ऑल इंडिया कोटा के तहत किया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि स्टेट काउंसलिंग के डिटेल्ड शेड्यूल MCC की ओर से जारी की गई समय सीमा के अनुसार संबंधित स्टेट काउंसलिंग कमेटीज अलग से जारी करेगी. ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में पहले दो राउंड के बाद एक मॉपअप और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी आयोजित किए जाएंगे.
पहला राउंड
- रजिस्ट्रेशन व पेमेंट 11 से 17 अक्टूबर
- चॉइस फिलिंग लाकिंग 14 से 18 अक्टूबर
- सीट आवंटन 21 अक्टूबर
- रिपोर्टिंग व जॉइनिंग 22 से 28 अक्टूबर
दूसरा राउंड
- रजिस्ट्रेशन व पेमेंट 2 से 7 नवंबर
- चॉइस फिलिंग व लाकिंग 3 से 8 नवंबर
- सीट आवंटन 11 नवंबर
- रिपोर्टिंग व जॉइनिंग 12 से 18 नवंबर