ETV Bharat / bharat

NEET-UG counseling : 19 जनवरी से शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने की घोषणा - एनईईटी यूजी के लिए काउंसलिंग शुरू

नीट-यूजी काउंसलिंग (NEET-UG counseling) को लेकर बड़ी खबर है. स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि काउंसलिंग की शुरुआत 19 जनवरी से होगी. इससे पहले मंडाविया ने 12 जनवरी से नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू होने की जानकारी दी थी.

Mandaviya
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि नीट-यूजी की काउंसलिंग (NEET-UG counseling) 19 जनवरी से शुरू होगी. उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं. मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा, प्रिय छात्रों, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा 19 जनवरी से एनईईटी-यूजी के लिए काउंसलिंग शुरू (neet ug counselling from 19 january ) की जा रही है.

गुरुवार को अपने ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने लिखा कि आप सभी देश का भविष्य हैं और मैं आशा करता हूं कि आप सभी 'सेवा ही धर्म' मंत्र के साथ अपने करियर को एक नई दिशा देंगे. मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं.'

NEET-UG counseling
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने नीट यूजी काउंसलिंग की घोषणा

इससे पहले गत 9 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा था कि नीट-पीजी की काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी. उन्होंने ट्वीट किया था, रेजिडेंट डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन के अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद मेडिकल काउसलिंग समिति द्वारा नीट-पीजी काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है.

बता दें कि नीट-पीजी परीक्षा 11 सितंबर, 2021 को हुई थी. उससे पहले जनवरी और अप्रैल में दो बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया था. गत 7 जनवरी को नीट पीजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश (neet pg counselling supreme court order) आने के बाद संशय समाप्त हो गया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के अस्पतालों में काम करने का रास्ता साफ हो गया. काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले (counselling SC order) को लेकर फेडरेशन ऑफ रेडिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने खुशी जाहिर की थी.

यह भी पढ़ें- NEET PG Counselling : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों में खुशी, आरक्षण के दूरगामी परिणाम पर चिंता

सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG काउंसलिंग (neet pg counselling supreme court order) पर कहा है कि सत्र 2021-22 में 27 फीसदी OBC आरक्षण बरकरार रहेगा. SC ने कहा कि काउंसलिंग तुरंत शुरू करने जरूरत है. हम OBC आरक्षण को मंजूरी दे रहे हैं. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि नीट-यूजी की काउंसलिंग (NEET-UG counseling) 19 जनवरी से शुरू होगी. उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं. मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा, प्रिय छात्रों, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा 19 जनवरी से एनईईटी-यूजी के लिए काउंसलिंग शुरू (neet ug counselling from 19 january ) की जा रही है.

गुरुवार को अपने ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने लिखा कि आप सभी देश का भविष्य हैं और मैं आशा करता हूं कि आप सभी 'सेवा ही धर्म' मंत्र के साथ अपने करियर को एक नई दिशा देंगे. मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं.'

NEET-UG counseling
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने नीट यूजी काउंसलिंग की घोषणा

इससे पहले गत 9 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा था कि नीट-पीजी की काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी. उन्होंने ट्वीट किया था, रेजिडेंट डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन के अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद मेडिकल काउसलिंग समिति द्वारा नीट-पीजी काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है.

बता दें कि नीट-पीजी परीक्षा 11 सितंबर, 2021 को हुई थी. उससे पहले जनवरी और अप्रैल में दो बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया था. गत 7 जनवरी को नीट पीजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश (neet pg counselling supreme court order) आने के बाद संशय समाप्त हो गया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के अस्पतालों में काम करने का रास्ता साफ हो गया. काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले (counselling SC order) को लेकर फेडरेशन ऑफ रेडिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने खुशी जाहिर की थी.

यह भी पढ़ें- NEET PG Counselling : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों में खुशी, आरक्षण के दूरगामी परिणाम पर चिंता

सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG काउंसलिंग (neet pg counselling supreme court order) पर कहा है कि सत्र 2021-22 में 27 फीसदी OBC आरक्षण बरकरार रहेगा. SC ने कहा कि काउंसलिंग तुरंत शुरू करने जरूरत है. हम OBC आरक्षण को मंजूरी दे रहे हैं. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Jan 13, 2022, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.