नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट-यूजी (NEET-UG Result 2021) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एनटीए की तरफ से छात्रों को उनके ईमेल पर रिजल्ट भेज दिया गया है. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के मुताबिक, तेलंगाना से मृणाल कुटेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र से कारिका जी नायर ने नीट-यूजी परीक्षा में शीर्ष स्थान साझा किया. एनटीए ने कहा कि शीर्ष रैंक हासिल करने वाले तीन छात्रों के लिए काउंसिलिंग के चरण में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला अपनाया जाएगा.
नीट-यूजी परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया, उनके नतीजे रद्द कर दिये गये हैं.
बता दें, 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए एनटीए को नीट-यूजी का परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी थी. एनटीए की तरफ से स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी.
हाई कोर्ट ने परिणाम जारी करने पर लगाई थी रोक
बॉम्बे हाई कोर्ट ने 20 अक्टूबर को एक अभूतपूर्व फैसले में एनटीए को आदेश दिया था कि दो अभ्यर्थियों के लिए नये सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए और उनके परिणाम 12 सितंबर को हुई परीक्षा के मुख्य परिणामों के साथ घोषित किये जाएं.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस तथ्य का संज्ञान लिया था कि दो अभ्यर्थियों - वैष्णवी भोपाली और अभिषेक शिवाजी के प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र पर आपस में मिल गए थे. अदालत ने आदेश दिया था कि उन्हें नये सिरे से परीक्षा देने का अवसर मिले.
यह भी पढ़ें- NEET-UG 2021: सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट जारी करने की इजाजत दी
इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और शीर्ष अदालत ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए कहा था कि हम 16 लाख छात्रों का परिणाम नहीं रोक सकते.