नई दिल्ली : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2021) के एडमिट कार्ड सोमवार को जारी होगें. नीट पीजी के एडमिट कार्ड नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की तरफ से रिजील किये जाएंगे.
बता दें कि नीट पीजी की परीक्षा 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किए जाने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. नीट पीजी के लिए इस साल करीब 1.74 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- नीट पीजी 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्टेशन नंबर को इंटर करें.
- डिटेल भरें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालें.
एनबीईएमएस के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, नीट पीजी की परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को होने को प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना चलते इसे स्थगित कर दिया गया था और अब 11 सितंबर को आयोजित की जा रही है.
बता दें कि नीट पीजी परीक्षाएं देश में विभिन्न संस्थानों में मास्टर्स इन सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, एमडीएस और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती हैं. प्रवेश 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों और 50 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए आयोजित किए जाएंगे.
एफएमजीई परीक्षाएं मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी राज्य मेडिकल काउंसिल के साथ प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन के लिए वर्ष में दो बार आयोजित की जाती हैं.
यह भी पढ़ें- नीट पीजी 2021 समेत अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश तिथि घोषित