ETV Bharat / bharat

Maharashtra News : शरद पवार का बड़ा बयान- 'शुभचिंतक मनाने की कोशिश कर रहे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएगी एनसीपी' - बीजेपी के साथ नहीं जाएगी एनसीपी

एनसीपी चीफ शरद पवार की भतीजे अजित पवार के साथ सीक्रेट मीटिंग के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का दौर तेज है. इस बीच शरद पवार का बयान सामने आया है. पवार ने कहा कि कुछ शुभचिंतक मनाने की कोशिश कर रहे लेकिन एनसीपी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी.

Sharad Pawar
शरद पवार
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 9:44 PM IST

मुंबई/सोलापुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएगी, हालांकि कुछ 'शुभचिंतक' उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए, पवार ने कहा कि भाजपा के साथ कोई भी जुड़ाव राकांपा की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है.

  • #WATCH | Solapur, Maharashtra: NCP chief Sharad Pawar says, "...In this regard, we are very clear that be it in power or in opposition...When we (both factions of NCP) were together or when we will be together, one thing is clear BJP's thinking & ideology do not fit in our… pic.twitter.com/nvwh6fuCD2

    — ANI (@ANI) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पवार ने कहा कि 'एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी (एनसीपी) बीजेपी के साथ नहीं जाएगी.' उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है. पवार ने खुलासा किया कि कुछ 'शुभचिंतक' उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कभी भी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

'हममें से कुछ (अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा समूह) ने एक अलग रुख अपनाया है. हमारे कुछ शुभचिंतक यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमारे रुख में कोई बदलाव हो सकता है.' उन्होंने नाम लिए बिना कहा, इसीलिए वे हमारे साथ सौहार्दपूर्ण चर्चा करने की कोशिश कर रहे हैं.

परिवार के सदस्य से मिलने में क्या दिक्कत : महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल अपने भतीजे और डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ शनिवार को पुणे में उनकी गुप्त बैठक के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ पवार ने कहा, 'मैं आपको एक तथ्य बताना चाहता हूं कि वह मेरा भतीजा है. मेरे भतीजे से मिलने में क्या बुराई है? यदि परिवार का कोई वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के किसी अन्य सदस्य से मिलना चाहता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.'

राकांपा प्रमुख ने यह भी कहा कि लोग राज्य की बागडोर महा विकास अघाड़ी को सौंपेंगे- जिसमें शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरद पवार समूह) और कांग्रेस शामिल हैं.

साझा किया मंच : वरिष्ठ पवार ने दिवंगत विधायक गणपतराव देशमुख की प्रतिमा का रविवार को अनावरण करने के लिए सोलापुर जिले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस के साथ मंच साझा किया. अजित पवार ने पिछले महीने शिवसेना-बीजेपी सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि उनका समर्थन करने वाले एनसीपी के आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें-

Maharashtra political stir : शरद पवार-अजित पवार की मुलाकात पर पाटिल बोले- ये गोपनीय बैठक नहीं थी

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

मुंबई/सोलापुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएगी, हालांकि कुछ 'शुभचिंतक' उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए, पवार ने कहा कि भाजपा के साथ कोई भी जुड़ाव राकांपा की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है.

  • #WATCH | Solapur, Maharashtra: NCP chief Sharad Pawar says, "...In this regard, we are very clear that be it in power or in opposition...When we (both factions of NCP) were together or when we will be together, one thing is clear BJP's thinking & ideology do not fit in our… pic.twitter.com/nvwh6fuCD2

    — ANI (@ANI) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पवार ने कहा कि 'एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी (एनसीपी) बीजेपी के साथ नहीं जाएगी.' उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है. पवार ने खुलासा किया कि कुछ 'शुभचिंतक' उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कभी भी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

'हममें से कुछ (अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा समूह) ने एक अलग रुख अपनाया है. हमारे कुछ शुभचिंतक यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमारे रुख में कोई बदलाव हो सकता है.' उन्होंने नाम लिए बिना कहा, इसीलिए वे हमारे साथ सौहार्दपूर्ण चर्चा करने की कोशिश कर रहे हैं.

परिवार के सदस्य से मिलने में क्या दिक्कत : महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल अपने भतीजे और डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ शनिवार को पुणे में उनकी गुप्त बैठक के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ पवार ने कहा, 'मैं आपको एक तथ्य बताना चाहता हूं कि वह मेरा भतीजा है. मेरे भतीजे से मिलने में क्या बुराई है? यदि परिवार का कोई वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के किसी अन्य सदस्य से मिलना चाहता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.'

राकांपा प्रमुख ने यह भी कहा कि लोग राज्य की बागडोर महा विकास अघाड़ी को सौंपेंगे- जिसमें शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरद पवार समूह) और कांग्रेस शामिल हैं.

साझा किया मंच : वरिष्ठ पवार ने दिवंगत विधायक गणपतराव देशमुख की प्रतिमा का रविवार को अनावरण करने के लिए सोलापुर जिले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस के साथ मंच साझा किया. अजित पवार ने पिछले महीने शिवसेना-बीजेपी सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि उनका समर्थन करने वाले एनसीपी के आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें-

Maharashtra political stir : शरद पवार-अजित पवार की मुलाकात पर पाटिल बोले- ये गोपनीय बैठक नहीं थी

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Aug 13, 2023, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.