पुणे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुणे के विनीत भरत कुमार बाजपेयी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के यूथ विंग के सचिव मोहसीन शेख और स्वाभीमानी होलार समाज संघटन के अध्यक्ष शिवाजी राव जावीर पर संवैधानिक पद और गरिमा का अपमान करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें : सोनोवाल मार्गदर्शक रहेंगे, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का समर्थन के लिए आभारी हूं : हिमंत बिस्व सरमा
शिकायतकर्ता का कहना है कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की छवि खराब करने के लिए यह आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है. वहीं, इस मामले में पुणे की साइबर सेल ने धारा 469 और 500 के तहत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.