मुंबई : एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है.
एनसीपी के प्रवक्ता और अल्पसंख्याक मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. शरद पवार को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. उनकी तबीय अब अच्छी है.
![एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_15042021115336_1504f_1618467816_187.jpg)
पढ़ें : शरद पवार की आज पित्ताशय की सर्जरी हुई
बता दें 12 अप्रैल को शरद पवार के पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ था. इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी सर्जरी की गई थी. इसके बाद उन्हें सात दिन तक आराम करने की सलाह दी गई थी. नवाब मलिक ने बताया, करीब 15 दिन बाद उनका ऑपरेशन होना था. 12 अप्रैल की सुबह उनका ऑपरेशन हुआ.
पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सत्ता में है.