ETV Bharat / bharat

सरकार ने NCLAT के कार्यवाहक चेयरपर्सन भट का कार्यकाल चौथी बार बढ़ाया

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:03 AM IST

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी एल भट का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है. यह चौथा मौका है जबकि उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है.

चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी एल भट
चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी एल भट

नयी दिल्ली : सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी एल भट का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है. यह चौथा मौका है जबकि उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार न्यायमूर्ति भट का कार्यकाल 67 साल की आयु पूरी होने या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए बढ़ाया गया है.

एनसीएलएटी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार न्यायमूर्ति भट की जन्मतिथि 19 अप्रैल, 1954 है. इस लिहाज से उनका कार्यकाल करीब तीन महीने बढ़ाया गया है. भट का एनसीएलएटी के कार्यवाहक चेयरपर्सन के रूप में कार्यकाल 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो रहा था. भट को 15 मार्च, 2020 को तीन महीने के लिए एनसीएलएटी का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था.

पढ़ें : न्यायालय का एनसीएलएटी के आदेश के खिलाफ मिस्त्री समूह की याचिका पर टाटा संस को नोटिस

भट का कार्यकाल 15 जून, 2020 को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था. उसके बाद उनका कार्यकाल 16 अक्टूबर, 2020 तक एक महीने के लिए बढ़ाया गया. अक्टूबर में उनका कार्यकाल न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति ए आई एस चीमा के साथ 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ाया गया.

नयी दिल्ली : सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी एल भट का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है. यह चौथा मौका है जबकि उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार न्यायमूर्ति भट का कार्यकाल 67 साल की आयु पूरी होने या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए बढ़ाया गया है.

एनसीएलएटी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार न्यायमूर्ति भट की जन्मतिथि 19 अप्रैल, 1954 है. इस लिहाज से उनका कार्यकाल करीब तीन महीने बढ़ाया गया है. भट का एनसीएलएटी के कार्यवाहक चेयरपर्सन के रूप में कार्यकाल 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो रहा था. भट को 15 मार्च, 2020 को तीन महीने के लिए एनसीएलएटी का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था.

पढ़ें : न्यायालय का एनसीएलएटी के आदेश के खिलाफ मिस्त्री समूह की याचिका पर टाटा संस को नोटिस

भट का कार्यकाल 15 जून, 2020 को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था. उसके बाद उनका कार्यकाल 16 अक्टूबर, 2020 तक एक महीने के लिए बढ़ाया गया. अक्टूबर में उनका कार्यकाल न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति ए आई एस चीमा के साथ 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.