ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : गृह मंत्री के आदेश पर राज्य के एंटी नारकोटिक स्क्वाड से पांच मामले हाथ में लेगा NCB - एनसीबी के महानिदेशक

नारकोटिक कंट्रोल ब्यौरो (Narcotics Control Bureau) राज्य सरकार के एंटी नारकोटिक स्क्वाड (anti-narcotics squad) से पांच अहम मामलों को अपने हाथ में लेगा.

etv bharat
अमित शाह
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 3:34 PM IST

मुंबई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यौरो (Narcotics Control Bureau) राज्य सरकार के एंटी नारकोटिक स्क्वाड (anti-narcotics squad) से पांच अहम मामलों को अपने हाथ में लेगा.

ऐसा ही एक पत्र एनसीबी के महानिदेशक (Director General of NCB) ने राज्य के महानिदेशक को लिखा था. इसमें में लिखा था कि आपके द्वारा बताए गए पांच मामलों को तुरंत एनसीबी को रेफर किया जाए.इन पत्रों के को लेकर एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद की आशंका जताई जा रही है.

etv bharat
गृह मंत्री का आदेश

बता दें कि एनसीबी के महानिदेशक ने 24 नवंबर को महाराष्ट्र के महानिदेशक को एक पत्र लिखा था. इसमें राज्य के एंटी नारकोटिक्स सेल (anti-narcotics cell ) से पांच मामलों को ट्रांसफर करने को कहा गया था.

etv bharat
गृह मंत्री का आदेश

पढ़ें - ETV भारत से बोले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत, ' सरकार को राज्यसभा सांसदों के निलंबन लेना चाहिए वापस

पत्र में लिखा था कि गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के मुताबिक इन मामलों को तुरंत एनसीबी को ट्रांसफर किया जाए.

मुंबई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यौरो (Narcotics Control Bureau) राज्य सरकार के एंटी नारकोटिक स्क्वाड (anti-narcotics squad) से पांच अहम मामलों को अपने हाथ में लेगा.

ऐसा ही एक पत्र एनसीबी के महानिदेशक (Director General of NCB) ने राज्य के महानिदेशक को लिखा था. इसमें में लिखा था कि आपके द्वारा बताए गए पांच मामलों को तुरंत एनसीबी को रेफर किया जाए.इन पत्रों के को लेकर एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद की आशंका जताई जा रही है.

etv bharat
गृह मंत्री का आदेश

बता दें कि एनसीबी के महानिदेशक ने 24 नवंबर को महाराष्ट्र के महानिदेशक को एक पत्र लिखा था. इसमें राज्य के एंटी नारकोटिक्स सेल (anti-narcotics cell ) से पांच मामलों को ट्रांसफर करने को कहा गया था.

etv bharat
गृह मंत्री का आदेश

पढ़ें - ETV भारत से बोले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत, ' सरकार को राज्यसभा सांसदों के निलंबन लेना चाहिए वापस

पत्र में लिखा था कि गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के मुताबिक इन मामलों को तुरंत एनसीबी को ट्रांसफर किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.