मुंबई : एनसीबी ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों को खारिज कर दिया है. एनसीबी के उप-महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, क्रूज पर कार्रवाई नियमानुसार की गई. हमने किरण गोसावी और मनीष भानुशाली द्वारा दी गई सूचना पर छापेमारी की. आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को ड्रग्स के साथ हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और इसे जालसाजी बताया है. नवाब मलिक ने इसे अभिनेता शाहरुख खान को फंसाने की साजिश करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि आर्यन खान को पकड़ने वाला एनसीबी का अधिकारी नहीं बल्कि बीजेपी का नेता है.
पढ़ें :- ड्रग्स पार्टी मामला : आर्यन खान को पकड़वाने में भाजपा नेता का आया नाम
मलिक ने कहा कि दो अक्टूबर को कार्डेलिया क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे में भारतीय जनता पार्टी के 'उपाध्यक्ष' सहित दो निजी व्यक्ति शामिल थे.