बेंगलुरु: ड्रग केस मामले के आरोपी और केरल के पूर्व गृह मंत्री कोडियरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियरी को राहत मिल गई है. वहीं, पुलिस महानिदेशालय (ईडी) ने उसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी पकड़ा है.
बता दें, ड्रग केस मामले में बिनिश कोडियरी जब हिरासत में था, तब उससे एनसीबी अधिकारियों ने पूछताछ की थी. वहीं, एनसीबी ने हाल ही में ड्रग केस मामले में आरोप पत्र दायर किया है. बिनीश कोडियरी ने इस मामले में दूसरे आरोपी अनूप के साथ मिलकर कई करोड़ रुपये के सौदे किए थे इसलिए एनसीबी के अधिकारियों ने बनीश से पूछताछ की थी.
ड्रग केस मामले में बिनिश के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिलने पर एसीबी अधिकारियों ने चार्जशीट से उसका नाम हटा दिया है. हालांकि, ईडी अधिकारियों के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि बिनीश ने अनूप के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे.
पढ़ें: कर्नाटक : ड्रग केस की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज को मिला धमकी भरा पत्र
NCB अधिकारियों ने 21 अगस्त को अनिका को बैंगलोर के पास कोठानुर से एक ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था. इस दौरान मोहम्मद अनूप और रविंद्रन को भी पकड़ा गया था. अनिका ने जानकारी देते हुए उन लोगों के नामों का उल्लेख किया था जो उसके संपर्क में हैं और जो उससे ड्रग्स खरीदते हैं. वहीं, 18 फरवरी को एनसीबी की एनडीपीएस कोर्ट में आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया था.