धमतरी : नगरी ब्लॉक में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. 23 साल के जयदीप मरकाम को मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. नक्सली युवक को घर से उठाकर जंगल ले गए. वहां धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी.
नक्सलियों ने शव के पास पोस्टर भी छोड़ा है. जिसमें उन्होंने लिखा कि 30 अगस्त 2019 को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोबरा एलओएस कमांडर रवि कुंजाम मारा गया था. ये उसी का बदला है. जिस जगह नक्सलियों के कमांडर की मौत हुई थी, नक्सलियों ने उसी जगह पर युवक की हत्या की है.
नक्सलियों की आमद से एक बार फिर इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस सर्चिंग तेज कर दी है.
पढ़ेंः तस्वीरों में देखें पैंगोंग झील के पास से वापस लौटते भारतीय और चीन के सैनिक
सोमवार को ही कोंडागांव में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने टेमरू ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच को उतारा मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों ने चलका मुर्गा बाजार में पूर्व उपसरपंच शत्रुघन कोर्राम को गोली मार दी थी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.