दंतेवाड़ा/सुकमा/बीजापुर नारायणपुर : दंतेवाड़ा विधानसभा के लिए आज वोटिंग हुई. इस दौरान नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में थाना अरनपुर के अन्तर्गत मतदान दल के आने-जाने के लिए CRPF 111 बटालियन की सी कंपनी सुरक्षा के लिए लगी थी.थाना अरनपुर से सोमापारा की तरफ सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ 111 बटालियन के जवानों ने आईईडी ने बरामद किया.जिसे नक्सलियों ने मतदान दल को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था.सीआरपीएफ जवानों ने वक्त रहते रास्ते में लगाया आईईडी बरामद करके निष्क्रिय किया. दो आईईडी दो किलो का था.
सुकमा में आईईडी ब्लास्ट: वहीं सुकमा में सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का जवान आईईडी की चपेट में आ गया.कोबरा 206वीं बटालियन के इंस्पेक्टर श्रीकांत का पैर नक्सलियों की आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया और जवान घायल हो गया. घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है. जिस इलाके में आईईडी विस्फोट हुआ है, वह क्षेत्र कोंटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में चार जवान घायल : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा और दुलेड़ गांवों के बीच जंगल में मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.घटना दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर चिंतागुफा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. जब सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) 206वीं बटालियन की एक टीम चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त पर निकली थी.इसी दौरान नक्सलियों ने हमला बोला.जिसमें चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.जिसमें से 2 जवान कोबरा बटालियन के हैं. घायलों को एयरलिफ्ट की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.
कांकेर और नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़ :कांकेर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद मौके से जवानों ने एक एके-47 राइफल बरामद की है. जवानों का दावा है कि हमले में कुछ नक्सली भी घाटल हुए हैं. बांदे पुलिस थाने की सीमा के तहत पनावर गांव के पास दोपहर करीब एक बजे मुठभेड़ शुरु हुई. जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक संयुक्त टीम मतदान के मद्देनजर क्षेत्र का निरीक्षण कर रही थी.मुठभेड़ के बाद मौके से एक एके 47 रायफल बरामद की गई है.जिस जगह पुलिस की मुठभेड़ हुई वो अंतागढ़ विधानसभा में आता है.वहीं नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई. पुलिस के मुताबिक इन दोनों घटनाओं में सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
बीजापुर में भी हुई नक्सल हिंसा: बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यहां एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर सीआरपीएफ की टीम निकली थी. तभी नक्सलियों ने अटैक कर दिया. यह मुठभेड़ करीब पांच से 10 मिनट तक चली. जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान का दावा सुरक्षाबलों की तरफ से किया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि दो से तीन नक्सली इस एनकाउंटर में मारे गए हैं.