मुंबई : किरण गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने एनसीबी के क्रूज ऑपरेशन का एक वीडियो और फोटो लीक किया. इसके बाद राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट कर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है . उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि सत्य जीतेगा, सत्यमेव जयते. इस मामले में मलिक ने मीडिया से कहा कि वह मुख्यमंत्री से एसआईटी के माध्यम से जांच कराने की मांग करेंगे.
उन्होंने कहा कि हम सीएम और गृहमंत्री से मिलेंगे. इसकी जांच एसआईटी के जरिए की जाएगी. इस शहर में एक साल तक अंजाम दिया गया एक संगठित अपराध कर करोड़ों रुपये वसूले गए.
बता दें कि हाल ही में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की टीम ने क्रूज पर ड्रग्स पार्टी पर छापा मारा था, जहां से सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.
राकांपा प्रवक्ता और अल्पसंख्यक मंत्री मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी होने का आरोप लगाते हुए आपत्ति जताई थी. जांच के दौरान वानखेड़े को निशाना बनाने के लिए भाजपा ने मलिक की आलोचना की थी.
यह सवाल पहले दिन से ही उठ रहा था कि भाजपा नेता भानुशाली और के पी गोसावी पहले से ही समीर वानखेड़े के संपर्क में कैसे था.
इस बीच आर्यन खान ड्रग्स मामले में एक नए खुलासे से केस की दिशा मुड़ सकती है. एक गवाह ने एनसीपी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े पर पैसे लेकर डील करने को लेकर बातचीत करने का आरोप लगाया है. उसने मामले में दूसरे गवाह केपी गोसावी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
क्रूज पर छापेमारी के समय गोसावी और आर्यन की तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में गोसावी आर्यन के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, एनसीबी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
पढ़ें - आर्यन खान मामला : गवाह का सनसनीखेज दावा, समीर वानखेड़े को पैसे देने की हुई थी डील !
गवाह प्रभाकर का दावा है कि उसने गोसावी और सैम की बातचीत सुनी थी. इसमें दोनों 25 करोड़ रुपये की बात कर रहे थे. बात में दोनों 18 करोड़ पर सहमत हुए. उन्होंने इसमें से आठ करोड़ समीर वानखेड़े को दे देने की बात कही.
गवाह प्रभाकर ने यह भी दावा किया कि क्रूज पर छापेमारी के बात सैम और गोसावी को शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ देखा गया. उनकी 15 मिनट तक आपस में बातचीत भी हुई.
प्रभाकर ने दावा किया कि गोसावी ने उससे पंच बनने को भी कहा था. आगे उसने कहा कि एनसीबी ने उससे 10 अलग-अलग पन्नों पर हस्ताक्षर करवाए थे.