चंडीगढ़: राज्यसभा के लिए कैंडिडेट घोषित करने के बाद आम आदमी पार्टी विरोधियों के निशाने पर आ गई है. विरोधियों ने गैर पंजाबी उम्मीदवारों के चुने जाने पर सवाल खड़े किए हैं और इसे पंजाब के साथ धोखा बताया है. इस कड़ी में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल के घेरने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा है कि दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए नयी बैटरियाँ चमक रही हैं. हरभजन अपवाद है ..बाकी बैटरियां हैं और पंजाब के साथ धोखा है.
-
New batteries for the Delhi remote control , it’s blinking ….. Harbhajan is an exception , the rest are batteries and betrayal of Punjab ! @ArvindKejriwal
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">New batteries for the Delhi remote control , it’s blinking ….. Harbhajan is an exception , the rest are batteries and betrayal of Punjab ! @ArvindKejriwal
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 22, 2022New batteries for the Delhi remote control , it’s blinking ….. Harbhajan is an exception , the rest are batteries and betrayal of Punjab ! @ArvindKejriwal
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 22, 2022
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक, शिक्षाविद् लवली यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक कुमार मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के सभी पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को पंजाब विधानसभा परिसर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.
नवजोत सिंह सिद्धू से पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री परगट सिंह ने भी कहा था कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों को धोखा दिया है. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. जिन उम्मीदवारों को टिकट मिला है वे पंजाब के हित में कभी भी खड़े नहीं हुए. उनमें से कुछ तो पंजाब से है भी नहीं.
इसके अलावा कांग्रेस के एक और नेता सुखपाल सिंह खैरा ने भी आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए. सुखपाल खैरा ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी के इस फैसले का विरोध करेंगे. यह आम आदमी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के साथ भी धोखा है जिन्होंने आप की जीत के लिए दिन रात मेहनत की.
बता दें कि पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों सुखदेव सिंह ढींडसा (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल) और शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नामांकन दस्तावेजों की जांच मंगलवार को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 मार्च है. छह राज्यों में राज्यसभा की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है.
पढ़ें : सीएम केसीआर ने की केंद्र को घेरने की तैयारी, प्रशांत किशोर का किया बचाव