ETV Bharat / bharat

मूसेवाला के माता-पिता से मिलने पंजाब के मानसा स्थित उनके घर गये सिद्धू - पंजाब के मानसा स्थित उनके घर गये सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलने के लिए पंजाब के मानसा जिले में स्थित उनके आवास पर गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:27 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलने के लिए पंजाब के मानसा जिले में स्थित उनके आवास पर पहुंचे. पंजाब के पटियाला स्थित अपने आवास से रवाना होने के बाद कांग्रेस नेता सिद्धू अपराह्न करीब सवा दो बजे मानसा स्थित मूसेवाला के गांव पहुंचे. उनके साथ पार्टी के कुछ नेता भी थे.

क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने सिद्धू 1988 के एक ‘रोडरेज’ मामले में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आए थे. उल्लेखनीय है कि शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मानसा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वह सिद्धू मूसेवाला के तौर पर लोकप्रिय थे.

मूसेवाला दिसंबर 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए थे, जब सिद्धू पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख थे. मूसेवाला ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर मानसा सीट से लड़ा था, लेकिन हार गए थे. वर्ष 1988 के ‘रोडरेज’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा एक साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद सिद्धू ने पटियाला की एक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया था.

मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वे पिछले महीने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर भी बैठे थे.

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू जेल में होने के कारण मूसेवाला के परिवार से नहीं मिल पाए थे. जेल जाने से कुछ दिन पहले नवजोत सिद्धू ने पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. नवजोत सिंह के जेल जाने के ठीक 9 दिन बाद सिद्धू मुसेवला की गैंगस्टरों ने हत्या कर दी थी.

राहुल गांधी से फोन पर बातचीत नवजोत सिद्धू के बाहर आने के बाद रविवार को राहुल गांधी ने भी उनसे फोन पर बातचीत की. उसके बाद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस में जिम्मेदारी मिलने की चर्चाओं से कांग्रेसियों में खलबली मच गई. सिद्धू की रिहाई के वक्त खंगसर का कोई भी बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं आया.

पीटीआई - भाषा

यह भी पढ़ें: India's Most Wanted List: NIA ने जारी की भारत के मोस्ट वांटेड 28 गैंगस्टर्स की लिस्ट, टॉप पर है मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलने के लिए पंजाब के मानसा जिले में स्थित उनके आवास पर पहुंचे. पंजाब के पटियाला स्थित अपने आवास से रवाना होने के बाद कांग्रेस नेता सिद्धू अपराह्न करीब सवा दो बजे मानसा स्थित मूसेवाला के गांव पहुंचे. उनके साथ पार्टी के कुछ नेता भी थे.

क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने सिद्धू 1988 के एक ‘रोडरेज’ मामले में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आए थे. उल्लेखनीय है कि शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मानसा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वह सिद्धू मूसेवाला के तौर पर लोकप्रिय थे.

मूसेवाला दिसंबर 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए थे, जब सिद्धू पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख थे. मूसेवाला ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर मानसा सीट से लड़ा था, लेकिन हार गए थे. वर्ष 1988 के ‘रोडरेज’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा एक साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद सिद्धू ने पटियाला की एक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया था.

मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वे पिछले महीने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर भी बैठे थे.

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू जेल में होने के कारण मूसेवाला के परिवार से नहीं मिल पाए थे. जेल जाने से कुछ दिन पहले नवजोत सिद्धू ने पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. नवजोत सिंह के जेल जाने के ठीक 9 दिन बाद सिद्धू मुसेवला की गैंगस्टरों ने हत्या कर दी थी.

राहुल गांधी से फोन पर बातचीत नवजोत सिद्धू के बाहर आने के बाद रविवार को राहुल गांधी ने भी उनसे फोन पर बातचीत की. उसके बाद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस में जिम्मेदारी मिलने की चर्चाओं से कांग्रेसियों में खलबली मच गई. सिद्धू की रिहाई के वक्त खंगसर का कोई भी बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं आया.

पीटीआई - भाषा

यह भी पढ़ें: India's Most Wanted List: NIA ने जारी की भारत के मोस्ट वांटेड 28 गैंगस्टर्स की लिस्ट, टॉप पर है मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.