गांदरबल : रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने चिंता जताई. गांदरबल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नाटो की खिंचाई की. उन्होंने कहा, 'इस युद्ध के लिए नाटो जिम्मेदार है.' रूस के सीमावर्ती राज्यों को नाटो में शामिल करने की आवश्यकता क्यों पड़ी. रूसी डरता था और डरता रहेगा इसलिए रूस ने यह हमला किया.
उन्होंने कहा, 'रूस ने बार-बार नाटो को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी, यह हमला नहीं होता अगर नाटो ने यूक्रेन पर शामिल होने का जोर नहीं दिया होता.' उन्होंने कहा दुनिया भर के गरीब छात्र यूक्रेन में पढ़ रहे हैं. आज उनकी हालत खराब है, वे चिंतित हैं. इन सबके लिए नाटो जिम्मेदार है. इस मौके पर फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी की भी आलोचना की.
उन्होंने कहा कि अगर वे विकास के दावे कर रहे हैं तो उन्हें दिखाना चाहिए कि विकास कहां हुआ है. उन्होंने कहा कि ये लोग सत्ता के भूखे हैं. फारूक अब्दुल्ला सड़क हादसे में मारे गए दो भाइयों के परिवारों से मिलने गांदरबल पहुंचे थे, जहां उन्होंने विभिन्न विषयों पर मीडिया से बात की. डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.
पढ़ें- Modi-Putin Talk: भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी को लेकर पीएम मोदी व पुतिन के बीच बातचीत