नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद नरेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा, हम उसका सम्मान करते हैं, उनकी गरिमा की रक्षा की जाएगी. हम नहीं चाहते कि सरकार या संसद हमारे आगे झुके, लेकिन वह किसानों के आत्म-सम्मान की भी रक्षा करें.
गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा और तिरंगे के अपमान को लेकर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा 26 जनवरी को हुई हिंसा षड्यंत्र का परिणाम थी, इसकी समग्र जांच होनी चाहिए.
गणतंत्र दिवस के दौरान लाल किले पर हुई घटना का जिक्र करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि हम किसी को तिरंगे का अपमान नहीं करने देंगे, इसे हमेशा ऊंचा रखेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 73वें संस्करण में कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई घटना से देश बहुत दुखी है. प्रधानमंत्री ने 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाए जाने और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शानदार परेड का भी जिक्र किया.