गुजरात: खोडलधाम ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश पटेल ने फिलहाल राजनीति में न आने के फैसले किया है. गुरुवार को राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि 'राजनीति में शामिल होना मेरा निजी विचार था. महिलाएं और युवा चाहते हैं कि मैं राजनीति में आऊं, लेकिन बुजुर्गों सहित अन्य लोगों से मिली राय के चलते मैं राजनीति में आने के फैसले को फिलहाल के लिए स्थगित कर रहा हूं.'
खोडलधाम में दिया जाएगा राजनीतिक प्रशिक्षण: इस अवसर पर उन्होंने खोडलधाम में एक राजनीतिक अकादमी शुरू करने की घोषणा की और लोगों को राजनीति में प्रशिक्षण के लिए संस्थान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. नरेश पटेल ने कहा कि, 'मुझ पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. एक राजनीतिक समिति नियुक्त की गई है, जो यहां आकर हर समाज के युवाओं को प्रशिक्षण देगी.'
उन्होंने यह भी कहा कि, 'ट्रस्ट के द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, 80% युवा और 50% महिलाएं चाहती हैं की मुझे राजनीति में आना चाहिए, जबकि 100% बुजुर्गों चाहते हैं कि मैं राजनीति में न आऊं.'
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के कार्यक्रम से नरेश पटेल ने बनाई दूरी, कांग्रेस ने ली राहत की सांस
वहीं प्रशांत किशोर को लेकर उन्होंने कहा कि, 'ऐसा नहीं है कि प्रशांत किशोर राजनीति में नहीं हैं इसलिए मैं राजनीति में नहीं आना चाहता.' साथ ही उन्होंने अपने बेटे शिवराज पटेल के भी राजनीति में आने की खबरों पर कहा कि, 'मैं अपने बेटे को राजनीति में नहीं आने दूंगा. बाकि सब समय और परिस्थितियों पर निर्भर करता है.'