गुना : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah controversy) को नसीहत देते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला वरिष्ठ नेता हैं, कोई भी बात करते समय उन्हें संयम रखना चाहिए, साथ ही उन्हें देश का ध्यान भी रखना चाहिए.
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने भारत सरकार पर साम्प्रदायिकता के आरोप लगाए थे.
किसान आंदोलन खत्म होने पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि किसानों का मान रखने के लिए प्रधानमंत्री ने नए कृषि कानूनों वापस लिया है. अच्छी बात है कि किसान धरना खत्म कर अपने घरों को चले गए हैं. किसानों के इस निर्णय की हम सराहना करते हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत को लंदन में अवार्ड मिलने पर तोमर ने कहा कि अवार्ड क्यों मिला, खुद ही अंदाजा लगा लीजिए.
मंदसौर किसान आंदोलन के दौरन छह किसानों की हत्या के बाद हुए बवाल के बाद किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन पर फैसला राज्य सरकार ही लेगी.
गोलीबारी में पांच किसानों की हुई थी मौत
6 जून, 2017 को मंदसौर में सैकड़ों किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर किसान उग्र हो गए थे, इसके बाद पुलिस ने किसानों पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें पांच किसानों की मौत हो गई थी.