ETV Bharat / bharat

शादी के वादे पर शारीरिक संबंध को दुष्कर्म बताने का मामला, नैनीताल HC ने कहा- कुछ महिलाएं कर रहीं कानून का दुरुपयोग - crime news

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के नाम पर कानून का दुरुपयोग करने पर सख्त टिप्पणी की है. साथ ही नैनीताल हाईकोर्ट ने कहा कि पहले महिलाएं अपनी मर्जी से पुरुष मित्र के साथ होटलों से लेकर कई जगह जाती हैं. मतभेद होने पर कानून का दुरुपयोग करती हैं. कोर्ट ने कहा कि ऐसा बालिग और समझदार महिलाएं कर रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 9:40 AM IST

नैनीताल (उत्तराखंड): उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुछ महिलाओं के द्वारा दुष्कर्म के नाम पर कानून का दुरुपयोग करने के मामले पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने बीते 7 जुलाई को एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि अक्सर देखने में आया है कि पहले महिलाएं अपनी मर्जी से पुरुष मित्र के साथ होटलों से लेकर कई जगह जाती हैं. फिर मतभेद पैदा होने पर इस कानून का दुरुपयोग करती हैं.

कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए ये भी कहा कि जो इस तरह के गलत और झूठे आरोप लगाती हैं, ऐसी महिलाओं को जेल भेज देना चाहिए. अन्य मामले का हवाला दिया कि एक युवती ने तो खुद अपने केस की पैरवी करते हुए कहा कि उसके पुरुष मित्र ने शादी का झांसा देकर कई जगह ले जाकर उसकी मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाए. कोर्ट ने कहा कि शारीरिक संबंध केस दर्ज कराने से पहले 15 वर्ष पूर्व से बने आ रहे हैं और एफआईआर अब की जा रही है, आखिर क्यों? ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें साफ नजर आ रहा है कि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं.
पढ़ें-बहन के साथ रेप मामला: दुष्कर्मी को फांसी की सजा के मामले में HC में सुनवाई, फास्‍ट ट्रैक कोर्ट से रिकॉर्ड तलब

फिर अन्य मामले में कोर्ट ने कहा कि कई महिलाएं यह जानते हुए कि उनका पुरुष मित्र पहले से शादीशुदा है, इसके बाद भी उसके साथ संबंध बनाती हैं और बाद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के नाम पर केस दर्ज कराती हैं. कोर्ट ने कहा कि जो युवतियां ऐसा कर रही हैं, वह बालिग व समझदार हैं. कोई बच्ची नहीं हैं, जो पुरुष के झांसे में आ जाएं. कोर्ट ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. याचिकाकर्ता ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जब किसी बालिग के साथ सहमति से शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं तो वह बलात्कार की श्रेणी में नहीं आता है.

नैनीताल (उत्तराखंड): उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुछ महिलाओं के द्वारा दुष्कर्म के नाम पर कानून का दुरुपयोग करने के मामले पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने बीते 7 जुलाई को एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि अक्सर देखने में आया है कि पहले महिलाएं अपनी मर्जी से पुरुष मित्र के साथ होटलों से लेकर कई जगह जाती हैं. फिर मतभेद पैदा होने पर इस कानून का दुरुपयोग करती हैं.

कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए ये भी कहा कि जो इस तरह के गलत और झूठे आरोप लगाती हैं, ऐसी महिलाओं को जेल भेज देना चाहिए. अन्य मामले का हवाला दिया कि एक युवती ने तो खुद अपने केस की पैरवी करते हुए कहा कि उसके पुरुष मित्र ने शादी का झांसा देकर कई जगह ले जाकर उसकी मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाए. कोर्ट ने कहा कि शारीरिक संबंध केस दर्ज कराने से पहले 15 वर्ष पूर्व से बने आ रहे हैं और एफआईआर अब की जा रही है, आखिर क्यों? ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें साफ नजर आ रहा है कि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं.
पढ़ें-बहन के साथ रेप मामला: दुष्कर्मी को फांसी की सजा के मामले में HC में सुनवाई, फास्‍ट ट्रैक कोर्ट से रिकॉर्ड तलब

फिर अन्य मामले में कोर्ट ने कहा कि कई महिलाएं यह जानते हुए कि उनका पुरुष मित्र पहले से शादीशुदा है, इसके बाद भी उसके साथ संबंध बनाती हैं और बाद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के नाम पर केस दर्ज कराती हैं. कोर्ट ने कहा कि जो युवतियां ऐसा कर रही हैं, वह बालिग व समझदार हैं. कोई बच्ची नहीं हैं, जो पुरुष के झांसे में आ जाएं. कोर्ट ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. याचिकाकर्ता ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जब किसी बालिग के साथ सहमति से शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं तो वह बलात्कार की श्रेणी में नहीं आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.