नागपुर : त्रिकोण प्रेम के बारे में तो आपने सुना ही होगा. लेकिन, महाराष्ट्र में एक ऐसा चौंकाने वाला लव ट्राएंगल सामने आया है, जिसमें सिर्फ धोखा है. इस लव ट्राएंगल को निभाने वाली ग्वालियर की युवती की बात सुनकर कई लोग दंग रह गए हैं, क्योंकि पहली बार उसे एक कॉलोनी में रहने वाले एक युवक से प्यार हुआ, दूसरी बार वह एक मिस कॉल वाले से प्रेम कर बैठी और तीसरा प्यार युवती को इंस्टाग्राम पर मिला. चौंकाने वाली बात यह है कि युवती ने अपने सारे प्रेमियों संग शादी भी रचायी है, लेकिन उनसे अपने दूसरे प्यार की सचाई छिपाए रखी. युवती फिलहाल पहले दो पतियों को धोखा देने के बाद अब तीसरे शख्स के साथ रह रही हूं. ऐसी हैरान करने वाली घटना तब सामने आई जब पहले दोनों दुखी पति नागपुर के 'भरोसा' सेल में पहुंचे. हालांकि, सेल ने उन्हें थाने जाने की सलाह दी.
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर की 18 साल की लड़की वठोडा इलाके में रहने आई थी. रिश्तेदारों के साथ रहने के दौरान, उसे स्थानीय युवक से प्यार हो गया. उन्होंने भी रजिस्टर्ड शादी की और उनका एक बच्चा भी है. लेकिन, एक दिन युवती को उसके मोबाइल पर मिसकॉल आया और उसे पवन नामक मिसकॉल युवक से प्यार हो गया. पवन युवक औरंगाबाद का रहने वाला था लेकिन युवती के प्यार में वह औरंगाबाद छोड़कर नागपुर आ गया. हालांकि, युवती ने अपनी पहली शादी के बारे में पवन को कुछ नहीं बताया. तो पवन ने शादी का प्रस्ताव उसके सामने रख दिया. इसके बाद युवती ने मंदिर में पवन से शादी कर ली. इसके बाद पहले पति को छोड़कर वह सोनेगांव इलाके में पवन के साथ रहने लगी. पति जब काम पर जाने लगा, तो वह अपना मन बहलाने के लिए घंटों तक सोशल मीडिया पर रहती थी.
इस बीच युवती को इंस्टाग्राम पर अपना तीसरा प्यार मिल गया. उसने इंस्टाग्राम वाले युवक के साथ भागने का फैसला किया और उसके साथ भी शादी रचा ली. उसके बाद भी सब सामान्य चल ही रहा था कि पवन ने उसकी तलाश शुरू कर दी. तब पवन को पता चला कि उसके पहले पति से एक बेटा है और वह तीसरे के साथ रह रही है. उसने युवती के पहले पति का पता लगाया और उसे पूरी घटना बतायी. वहीं, दोनों पतियों ने मिलकर तीसरे का पता लगाया और युवती को वापस आने कहा. लेकिन युवती वापस नहीं लौटना चाहती थी. जिसके बाद दोनों ने पुलिस विभाग के भरोसा सेल से मदद की गुहार लगाई. पवन और उसके पहले पति को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई. सोनेगांव पुलिस से संपर्क किया गया तो बताया गया कि अभी तक थाने में ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.