ETV Bharat / bharat

म्यांमार की सैन्य सरकार आंग सू ची के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू करेगी अदालती कार्यवाही - कोविड19 महामारी

म्यांमार की सैन्य सरकार अपदस्थ नेता आंग सान सू ची (Aung San Suu Kyi) के खिलाफ अगले सप्ताह अदालत में अपना मामला पेश करेगी.

म्यांमार
म्यांमार
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:25 PM IST

नेपीता : म्यांमार की सैन्य सरकार (Myanmar's military junta) अपदस्थ नेता आंग सान सू ची (Aung San Suu Kyi) के खिलाफ अगले सप्ताह सोमवार को अदालत में अपना मामला पेश करेगी. सू ची के वकीलों ने इस बारे में बताया.

सेना ने फरवरी में निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर सू ची (San Suu Kyi) को गिरफ्तार किया था. तख्तापलट के खिलाफ जनविरोध मजबूत बना रहा और हाल के महीने में इसने सशस्त्र विद्रोह का रूप ले लिया. सू ची के समर्थकों का आरोप है कि उनकी नेता के खिलाफ आरोप राजनीति से प्रेरित, उनकी नीतियों को गलत ठहराने के लिए और तख्तापलट को सही साबित करने के लिए हैं.

28 जून तक रखना होगा पक्ष

सरकारी अभियोजकों को राजधानी नेपीता (Naypyitaw) की अदालत में 28 जून तक अपना पक्ष रखना होगा. सू ची पर पांच आरोपों में सुनवाई हो रही है. इसके बाद सू ची की ओर से बचाव पक्ष की टीम को 26 जुलाई तक अपना पक्ष रखना होगा. हर सप्ताह सोमवार और मंगलवार को अदालत में सुनवाई होगी.

सू ची और दो अन्य लाेगाें अपदस्थ राष्ट्रपति विन मिंट और नेपीता के पूर्व मेयर म्यो आंग के लिए सोमवार को प्रक्रियात्मक सुनवाई के बाद खिन माउंग जॉ ने पत्रकारों को इस बारे में बताया.

सू ची तथा उनके विश्वस्त दोनों नेताओं पर ऐसी सूचनाएं फैलाने का आरोप है, जिससे अशांति पैदा हो सकती थी.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अफगानिस्तान के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा

साथ ही सू ची पर 2020 में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 महामारी के लिए तय पाबंदियों का कथित तौर पर उल्लंघन कर प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कानून तोड़ने का आरोप भी है.

(पीटीआई-भाषा)

नेपीता : म्यांमार की सैन्य सरकार (Myanmar's military junta) अपदस्थ नेता आंग सान सू ची (Aung San Suu Kyi) के खिलाफ अगले सप्ताह सोमवार को अदालत में अपना मामला पेश करेगी. सू ची के वकीलों ने इस बारे में बताया.

सेना ने फरवरी में निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर सू ची (San Suu Kyi) को गिरफ्तार किया था. तख्तापलट के खिलाफ जनविरोध मजबूत बना रहा और हाल के महीने में इसने सशस्त्र विद्रोह का रूप ले लिया. सू ची के समर्थकों का आरोप है कि उनकी नेता के खिलाफ आरोप राजनीति से प्रेरित, उनकी नीतियों को गलत ठहराने के लिए और तख्तापलट को सही साबित करने के लिए हैं.

28 जून तक रखना होगा पक्ष

सरकारी अभियोजकों को राजधानी नेपीता (Naypyitaw) की अदालत में 28 जून तक अपना पक्ष रखना होगा. सू ची पर पांच आरोपों में सुनवाई हो रही है. इसके बाद सू ची की ओर से बचाव पक्ष की टीम को 26 जुलाई तक अपना पक्ष रखना होगा. हर सप्ताह सोमवार और मंगलवार को अदालत में सुनवाई होगी.

सू ची और दो अन्य लाेगाें अपदस्थ राष्ट्रपति विन मिंट और नेपीता के पूर्व मेयर म्यो आंग के लिए सोमवार को प्रक्रियात्मक सुनवाई के बाद खिन माउंग जॉ ने पत्रकारों को इस बारे में बताया.

सू ची तथा उनके विश्वस्त दोनों नेताओं पर ऐसी सूचनाएं फैलाने का आरोप है, जिससे अशांति पैदा हो सकती थी.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अफगानिस्तान के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा

साथ ही सू ची पर 2020 में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 महामारी के लिए तय पाबंदियों का कथित तौर पर उल्लंघन कर प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कानून तोड़ने का आरोप भी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.