ETV Bharat / bharat

एमवीए सरकार ज्यादा नहीं चलेगी, तीनों दलों का डीएनए अलग-अलग : सीटी रवि - भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव सीटी रवि ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र की शिवसेना नीत महाविकास अघाडी (एमवीए) सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी क्योंकि तीनों सत्तारूढ़ दलों का डीएनए अलग-अलग है.

CT Ravi
CT Ravi
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 8:04 PM IST

ठाणे : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव सीटी रवि ने दावा किया कि राज्य में लोगों की भावनाएं एमवीए सरकार के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी क्योंकि इनके डीएनए अलग-अलग हैं.

शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ लिया था और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. भाजपा के महाराष्ट्र प्रभारी रवि ने अपनी पार्टी की संगठनात्मक बैठक से इतर ठाणे जिले के कल्याण में संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना नेताओं के बयानों के बाद ऐसी चर्चा है कि भाजपा और शिवसेना एक बार फिर साथ आएंगी तथा एमवीए सरकार के गिनती के दिन बचे हैं.

हाल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की ओर देखते हुए उन्हें अपना पूर्व और भावी सहयोगी बताया था. इससे भाजपा और शिवसेना के फिर से करीब आने की अटकलें लगने लगी थीं.

रवि ने कहा कि तीनों सत्तारूढ़ दलों-कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के डीएनए अलग-अलग हैं. पिछले चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था और लोगों ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को वोट दिया था.

लेकिन इसके बावजूद शिवसेना ने भाजपा को धोखा दिया और एमवीए सरकार बनाने के लिए कांग्रेस तथा राकांपा से हाथ मिला लिया. भाजपा नेता ने कहा कि लेकिन यह सरकार लंबी नहीं चलेगी.

यह भी पढ़ें-UP Cabinet Expansion : 'टीम योगी' में जितिन प्रसाद समेत सात नए मंत्री हुए शामिल

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने महसूस किया है कि माहौल एमवीए सरकार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोग निर्णय करते हैं. आगामी दिनों में इस पर वे (लोग) ही फैसला करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ठाणे : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव सीटी रवि ने दावा किया कि राज्य में लोगों की भावनाएं एमवीए सरकार के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी क्योंकि इनके डीएनए अलग-अलग हैं.

शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ लिया था और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. भाजपा के महाराष्ट्र प्रभारी रवि ने अपनी पार्टी की संगठनात्मक बैठक से इतर ठाणे जिले के कल्याण में संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना नेताओं के बयानों के बाद ऐसी चर्चा है कि भाजपा और शिवसेना एक बार फिर साथ आएंगी तथा एमवीए सरकार के गिनती के दिन बचे हैं.

हाल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की ओर देखते हुए उन्हें अपना पूर्व और भावी सहयोगी बताया था. इससे भाजपा और शिवसेना के फिर से करीब आने की अटकलें लगने लगी थीं.

रवि ने कहा कि तीनों सत्तारूढ़ दलों-कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के डीएनए अलग-अलग हैं. पिछले चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था और लोगों ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को वोट दिया था.

लेकिन इसके बावजूद शिवसेना ने भाजपा को धोखा दिया और एमवीए सरकार बनाने के लिए कांग्रेस तथा राकांपा से हाथ मिला लिया. भाजपा नेता ने कहा कि लेकिन यह सरकार लंबी नहीं चलेगी.

यह भी पढ़ें-UP Cabinet Expansion : 'टीम योगी' में जितिन प्रसाद समेत सात नए मंत्री हुए शामिल

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने महसूस किया है कि माहौल एमवीए सरकार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोग निर्णय करते हैं. आगामी दिनों में इस पर वे (लोग) ही फैसला करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.