मुजफ्फरपुर : बिहार में लोगों के बैंक खाते (Bank Account) में अचानक रुपये जमा होने का सिलसिला जारी है. खाते में मोटी रकम आने और लोगों के करोड़पति बनने से ऐसा लगता है मानो जैसे लक्ष्मी मेहरबान हो रही हो. कटिहार का मामला अभी चर्चा में बना हुआ था, इसी बीच अब मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग के पेंशन खाते में 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि आ गई है.
वहीं, वहीं जिनके खाते में राशि आई है, वह अपनी खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं. यह अजीबोगरीब मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र का है, जहां राम बहादुर शाह नामक बुजुर्ग व्यक्ति अपने पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए एक निजी सीएसपी संचालक के पास गये थे. सीएसपी संचालक के पास जाते ही उसने अपना आधार कार्ड दिया और अपनी राशि चेक करवाई.
अंगूठा लगाते ही सीएसपी संचालक अकाउंट में राशि देखकर दंग रह गए. आखिर 52 करोड़ रुपये से अधिक राशि खाते में कैसे पहुंची, यही सवाल उनके दिमाग में घुमता रहा. बात धीरे-धीरे इलाके में जंगल के आग की तरह फैल गई. जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए घटनास्थल पर मीडियाकर्मी पहुंचे तो राम बहादुर शाह ने बताया हम वृद्धा पेंशन को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए. जहां सीएसपी संचालक ने बताया कि आप के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि है.
पढ़ें : बिहार के दो बच्चे बन गए अरबपति, खाते में आया 960 करोड़ से अधिक
बुजुर्ग राम बहादुर शाह अपने खाते में 52 करोड़ की बात सुन हैरान हो गए. उन्होंने बताया कि हम ये सोचने लगे कि आखिर राशि आई कहां से. हम खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं और उसी से खर्चा चलता है. सरकार से यही मांग करेंगे कि उस राशि से कुछ हमें भी मुहैया करा दिया जाए जिससे हमारा बुढ़ापा गुजर जाए.
वहीं इस मामले पर परिजन सुजीत कुमार गुप्ता का कहना है कि हमारे पिताजी के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है. खाते में राशि देखकर हम लोग काफी परेशान हैं.
बता दें कि बिहार में लोगों के बैंक खातों में अचानक पैसे आने का सिलसिला जारी है. पहले खगड़िया (Khagaria) में एक युवक के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये आ गए. उसके बाद कटिहार (Katihar In Bihar) जिले के दो छात्रों के खाते में 960 करोड़ से अधिक रुपये आ गए थे. वहीं अब मुजफ्फरपुर के इस बुजुर्ग के पेंशन के बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये आने से इलाके में सनसनी फैल गई है.