ETV Bharat / bharat

कानपुर में मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म, रहमत अली से बना ऋतिक, कहा- मैं बहुत खुश हूं - कानपुर न्यूज

हरदोई के रहने वाले रहमत अली ने कानपुर ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया. वह अब ऋतिक के नाम से जाना जाएगा. बजरंग बली के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उसने हिंदू धर्म स्वीकार किया.

कानपुर में मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म.
कानपुर में मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म.
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 1:22 PM IST

कानपुर में मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म.

कानपुर : हरदोई के रहने वाले रहमत अली ने कानपुर में हिंदू धर्म अपना लिया. युवक की कानपुर में ननिहाल है. वह अपने ननिहाल के पास ही किराए पर कमरा लेकर रहता है. युवक प्राइवेट नौकरी करता है. युवक ने बजरंग दल के पदाधिकारियों से हिंदू धर्म में आने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद सोमवार की रात बजरंग बली के मंदिर में हवन कराया गया. युवक पर गंगा जल का छिड़काव किया गया. युवक ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया. इसके बाद हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया. बजरंग बली की मूर्ति के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया. इसी के साथ वह रहमत अली ने ऋतिक बन गया.

बता दें कि रहमत अली से ऋतिक बना युवक मूल रूप से हरदोई का रहने वाला है. बाबूपुरवा में उसकी ननिहाल है. यहां पर वह कुछ महीने पहले नौकरी की तलाश में आया था. ऋतिक ने बताया कि हिंदू धर्म के प्रति बचपन से ही उसे लगाव है. वह ननिहाल के पास ही एक किराए पर कमरा लेकर प्राइवेट नौकरी करता है. युवक ने बताया कि बीते कई महीनों से धर्मांतरण करने के विषय में सोच रहा था, लेकिन मेरा परिवार इसके लिए तैयार नहीं था.

ऋतिक ने बताया कि मैं रामलीला, गणेश महोत्सव, दुर्गा पूजन कार्यक्रमों में शामिल होने के अलावा कांवड़ भरने के लिए भी जाता हूं. मेरे सभी दोस्त हिंदू हैं, मैं उनके साथ रहा. इस दौरान इस धर्म को करीब से जानने का मौका मिला. मुझे हिंदू धर्म सभी धर्मां से अच्छा लगा. एक महीने पहले मैंने बजरंग दल से धर्म परिवर्तन करने की इच्छा जाहिर की थी. मैंने अब इस्लाम धर्म को छोड़ कर हिंदू धर्म अपना लिया है. ऐसा करके काफी खुशी हो रही है. हिंदू धर्म के रीति-रिवाज से मैंने अपना शुद्धिकरण भी कराया है.

यह भी पढ़ें : अगर खून की जरूरत है तो इस संस्था से करें संपर्क, तुरंत पहुंचेंगे रक्तदाता

कानपुर में मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म.

कानपुर : हरदोई के रहने वाले रहमत अली ने कानपुर में हिंदू धर्म अपना लिया. युवक की कानपुर में ननिहाल है. वह अपने ननिहाल के पास ही किराए पर कमरा लेकर रहता है. युवक प्राइवेट नौकरी करता है. युवक ने बजरंग दल के पदाधिकारियों से हिंदू धर्म में आने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद सोमवार की रात बजरंग बली के मंदिर में हवन कराया गया. युवक पर गंगा जल का छिड़काव किया गया. युवक ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया. इसके बाद हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया. बजरंग बली की मूर्ति के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया. इसी के साथ वह रहमत अली ने ऋतिक बन गया.

बता दें कि रहमत अली से ऋतिक बना युवक मूल रूप से हरदोई का रहने वाला है. बाबूपुरवा में उसकी ननिहाल है. यहां पर वह कुछ महीने पहले नौकरी की तलाश में आया था. ऋतिक ने बताया कि हिंदू धर्म के प्रति बचपन से ही उसे लगाव है. वह ननिहाल के पास ही एक किराए पर कमरा लेकर प्राइवेट नौकरी करता है. युवक ने बताया कि बीते कई महीनों से धर्मांतरण करने के विषय में सोच रहा था, लेकिन मेरा परिवार इसके लिए तैयार नहीं था.

ऋतिक ने बताया कि मैं रामलीला, गणेश महोत्सव, दुर्गा पूजन कार्यक्रमों में शामिल होने के अलावा कांवड़ भरने के लिए भी जाता हूं. मेरे सभी दोस्त हिंदू हैं, मैं उनके साथ रहा. इस दौरान इस धर्म को करीब से जानने का मौका मिला. मुझे हिंदू धर्म सभी धर्मां से अच्छा लगा. एक महीने पहले मैंने बजरंग दल से धर्म परिवर्तन करने की इच्छा जाहिर की थी. मैंने अब इस्लाम धर्म को छोड़ कर हिंदू धर्म अपना लिया है. ऐसा करके काफी खुशी हो रही है. हिंदू धर्म के रीति-रिवाज से मैंने अपना शुद्धिकरण भी कराया है.

यह भी पढ़ें : अगर खून की जरूरत है तो इस संस्था से करें संपर्क, तुरंत पहुंचेंगे रक्तदाता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.