ETV Bharat / bharat

धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुई जेल - etv news

Firing on Gangster Aman Singh in Dhanbad Jail. धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह पर गोलीबारी की घटना घटी है. इस हमले में अमन सिंह की मौत की खबर है. पूरे जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:57 PM IST

अमन सिंह पर गोलीबारी के बारे में जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र कुमार निषाद

धनबाद: झारखंड के धनबाद मंडल कारा में गैंगवार की घटना में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या की दी गई. अमन सिंह को 6 गोली लगी. चार गोली उसके पेट में लगी और दो गोली सिर में लगी है. जिससे अमन सिंह की मौत हो गई है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

सैकड़ों पुलिस जवान जेल में तैनात: घटना के बाद धनबाद मंडल कारा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पूरे मंडल कारा में इमर्जेंसी बेल बजने लगी, सूचना मिलते ही डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार मंडल कारा पहुंचे हैं. उनके साथ एसडीएम उदय रजक, सीटी एसपी, डीएसपी समेत दर्जनों अधिकारी पहुंचे हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पूरे जेल को पुलिस छावनी बना दिया गया है. सैकड़ों पुलिस जवानों को जेल में तैनात किया गया है.

जेल अधिकारियों से की जा रही पूछताछ: बताया जा रहा है कि धनबाद जेल में गोली लगने के बाद आनन-फानन में अमन सिंह को एसएनएमएमएच में लाया गया. अस्पताल को भी पूरी तरीके से छावनी में बदला गया है, वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. वहीं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी धनबाद मंडल कारा में कैंप किए हुए हैं. वे पूरे जेल की छानबीन कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर जेल में पिस्टल कैसे आया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही साथ बाकी कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है.

कुछ दिनों पहले जेल में हुई थी छापेमारी: कुछ दिन पहले ही डीसी के नेतृत्व में एसडीएम और पुलिस बल के द्वारा जेल के अंदर छापेमारी भी की गई थी. छापेमारी के दौरान एसडीएम ने यह दावा किया था कि जेल के अंदर कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, अमन सिंह ने कुछ दिनों पहले ही अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर किसी निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए गुहार भी लगाई थी.

नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद था अमन सिंह: बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड मामले में अमन सिंह जेल में बंद था. गैंगवार की इस घटना के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जेल में आखिर पिस्टल कहां से आया? यह एक बड़ा प्रश्न है. अमन सिंह को गोली किसने मारी? यह भी पुलिस के लिए चुनौती भरा है. घटना के बाद से पुलिस के अधिकारियों ने जेल के अंदर कैंप किया हुआ है.

यह भी पढ़ें: धनबाद जेल में छापेमारी, नगदी समेत कई सामान बरामद

यह भी पढ़ें: धनबाद: BJP विधायक और शूटर अमन सिंह के बीच जेल में झड़प, सोशल मीडिया पर चर्चा

यह भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में कोर्ट में पेश हुआ शूटर अमन सिंह, कहा- जान को है खतरा

अमन सिंह पर गोलीबारी के बारे में जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र कुमार निषाद

धनबाद: झारखंड के धनबाद मंडल कारा में गैंगवार की घटना में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या की दी गई. अमन सिंह को 6 गोली लगी. चार गोली उसके पेट में लगी और दो गोली सिर में लगी है. जिससे अमन सिंह की मौत हो गई है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

सैकड़ों पुलिस जवान जेल में तैनात: घटना के बाद धनबाद मंडल कारा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पूरे मंडल कारा में इमर्जेंसी बेल बजने लगी, सूचना मिलते ही डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार मंडल कारा पहुंचे हैं. उनके साथ एसडीएम उदय रजक, सीटी एसपी, डीएसपी समेत दर्जनों अधिकारी पहुंचे हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पूरे जेल को पुलिस छावनी बना दिया गया है. सैकड़ों पुलिस जवानों को जेल में तैनात किया गया है.

जेल अधिकारियों से की जा रही पूछताछ: बताया जा रहा है कि धनबाद जेल में गोली लगने के बाद आनन-फानन में अमन सिंह को एसएनएमएमएच में लाया गया. अस्पताल को भी पूरी तरीके से छावनी में बदला गया है, वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. वहीं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी धनबाद मंडल कारा में कैंप किए हुए हैं. वे पूरे जेल की छानबीन कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर जेल में पिस्टल कैसे आया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही साथ बाकी कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है.

कुछ दिनों पहले जेल में हुई थी छापेमारी: कुछ दिन पहले ही डीसी के नेतृत्व में एसडीएम और पुलिस बल के द्वारा जेल के अंदर छापेमारी भी की गई थी. छापेमारी के दौरान एसडीएम ने यह दावा किया था कि जेल के अंदर कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, अमन सिंह ने कुछ दिनों पहले ही अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर किसी निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए गुहार भी लगाई थी.

नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद था अमन सिंह: बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड मामले में अमन सिंह जेल में बंद था. गैंगवार की इस घटना के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जेल में आखिर पिस्टल कहां से आया? यह एक बड़ा प्रश्न है. अमन सिंह को गोली किसने मारी? यह भी पुलिस के लिए चुनौती भरा है. घटना के बाद से पुलिस के अधिकारियों ने जेल के अंदर कैंप किया हुआ है.

यह भी पढ़ें: धनबाद जेल में छापेमारी, नगदी समेत कई सामान बरामद

यह भी पढ़ें: धनबाद: BJP विधायक और शूटर अमन सिंह के बीच जेल में झड़प, सोशल मीडिया पर चर्चा

यह भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में कोर्ट में पेश हुआ शूटर अमन सिंह, कहा- जान को है खतरा

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.