काेलकाता : पश्चिम बंगाल नगरपालिका मामलों और शहरी विकास विभाग की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए, राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) और हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) के बोर्ड बनाने के लिए चुनाव कराने पर सहमति जताई है.
हालांकि, पश्चिम बंगाल में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने एसईसी के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. वे चाहते हैं कि राज्य की सभी नगर पालिकाओं और नगर निगमों में एक ही दिन चुनाव हो. इस मांग को लेकर बीजेपी पहले ही कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी है.
हाल ही में, पश्चिम बंगाल नगरपालिका मामलों और शहरी विकास विभाग ने एसईसी को 19 दिसंबर को केएमसी और एचएमसी के लिए मतदान का सुझाव देते हुए एक पत्र लिखा था. मंगलवार को, एसईसी ने उस दिन इन दो नगर निगमों के बोर्डों के लिए चुनाव कराने के सुझाव को स्वीकार कर लिया.
वोटों की गिनती 22 दिसंबर को होगी. मतदान में ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. नामांकन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर होगी. 3 दिसंबर नामांकन वापस लेने का दिन होगा. चार दिसंबर को स्क्रूटनी की जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि शेष नगर पालिकाओं और नगर निगमों के चुनाव अगले साल फरवरी में होंगे. हालांकि, बीजेपी चाहती है कि केएमसी और एचएमसी सहित सभी नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अगले साल फरवरी में एक ही दिन चुनाव हो.
पढ़ें : बंगाल चुनाव बाद हिंसा मामला : हाई कोर्ट का CBI को प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश