प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को फरार करवाने में मुंडी पासी का नाम काफी चर्चा में चल रहा है. ऐसे में सोमवार को मुंडी पासी मीडिया के सामने आई. उसने सफाई दी कि शाइस्ता परवीन से उसका कोई लेना-देना नहीं है. अतीक अहमद ने उसके भाई को मरवाया था, आखिर वह शाइस्ता परवीन की मदद क्यों करेगी. उसने कहा कि वह सीएम योगी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगी.
मुंडी पासी ने कहा कि अतीक अहमद मेरा कट्टर दुश्मन था. शाइस्ता परवीन पर आरोप लगाया कि उसने बहाने से उसे चुनाव में बुलाया था, जब उसे इसका पता लगा था तो वह भाग आई थी. मुंडी पासी ने दावा किया कि उसे बदनाम किया जा रहा है. उसने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति खुद सही नहीं है. मैं किसी की मदद कैसे कर सकती हूं. उसने कहा कि इस मामले को लेकर सीएम से मुलाकात करूंगी.
हालांकि मुंडी पासी मीडिया के भारी जमावड़े को देखकर चली गई. उसने कहा कि मेरे चार भाइयों की हत्या की गई. अतीक अहमद ने मेरे भाई मूलचंद पासी को मरवाया था. शाइस्ता परवीन से संबंध पूछे जाने पर कहा कि पिछले चुनाव में धोखे से उसे शाइस्ता परवीन ने एक जनसभा में बुलाया था लेकिन सभा को देखकर वह वहां से चली आई थी. मुंडी पासी ने कहा कि वह जानवर पालकर अपना घर चलाती है. अगर उसे मौका मिला तो सीएम से मुलाकात करेगी और न्याय की गुहार लगाएगी. उसे गलत फंसाया जा रहा है. गैंगस्टर के मामले पूछे जाने पर कहा कि मेरे ऊपर केवल एक मुकदमा हत्या का दर्ज है. वह भी मुझे फंसाया गया था.
उसने बताया कि उसके खिलाफ विरोधियों ने केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद उसे जेल जाना पड़ा था और 8 साल पहले वह जेल से लौटकर आयी थी. इसके बाद से उसके खिलाफ कोई शिकायत थाने में नहीं गई. वह मछली और सुअर पालन कर अपना पेट पाल रही है. उसने बताया कि वह बीमार है और उसे शुगर और हार्ट की बीमारी है. उसके दोनों पैर में दिक्कत है, उसका चलना फिरना भी मुश्किल से होता है.
ये भी पढ़ेंः High court: मथुरा की अदालत में ही होगी श्री कृष्ण जन्म भूमि मामले की सुनवाई