मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थानीय इकाई ने मध्य मुम्बई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क मैदान में शाखा लगाने के लिए शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की याद में निर्मित ढांचे के समीप की जगह के बजाय कोई और वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने के लिए मुम्बई नगर निकाय को पत्र लिखा है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका को अक्टूबर 2021 में भेजे पत्र में आरएसएस की दादर इकाई ने कहा कि उसे अपनी गतिविधियां करने में ‘कठिनाई’ हो रही है क्योंकि उसे आवंटित की गयी जगह ठाकरे ‘स्मृति स्थल’ के बगल में है।यह पत्र अब सामने आया है.
संघ ने कहा कि वह शिवाजी पार्क मैदान में 1993 से शाखा लगा रहा है. उसने कहा कि उसे 1967 नगर निकाय ने वीएलटी (खाली भूमि किराया) किराया आधार पर 1755 वर्गमीटर भूखंड दिया था. उसने यह भी दावा किया कि उसने 1967 से 2007 तक गैर चिह्नित भूखंड का किराया दिया और पहली अप्रैल, 1967 से 2021-22 तक उस भूखंड के लिए संपत्ति कर का भी भुगतान किया.
पत्र में कहा गया है कि चूंकि (ठाकरे) स्मृति स्थल हमें आवंटित वर्तमान वीएलटी भूखंड के समीप बना है, ऐसे में हम वहां अपनी गतिविधियां चलाने में कठिनाइयां झेल रहे हैं. हम यह भी महसूस करते हैं कि स्मारक के कारण भूखंड का चिह्नांकन भी कठिन है. इन कारणों का हवाला देते हुए आरएसएस ने शिवाजी पार्क परिसर में नाना-नानी पार्क के समीप वैकल्पिक स्थल उपलब्ध कराने की मांग की है. इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले आरएसएस के नितिन म्हात्रे ने कहा कि संघ की मांग अब तक पूरी नहीं की गयी है, ऐसे में संघ अपना मामला निकाय के साथ आगे बढ़ा रहा है.